Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM केजरीवाल ने CBSE 12वीं के टॉपर्स को अनाथालय जाकर दी बधाई

CM केजरीवाल ने CBSE 12वीं के टॉपर्स को अनाथालय जाकर दी बधाई

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में दिल्ली में कुल 89 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: ट्विटर)
i
null
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को सरकारी स्कूल से पढ़कर 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री दरियागंज के एक अनाथालय में वोकेशनल में टॉप करने वाली छात्रा शहनाज से भी मिले.

केजरीवाल ने अनाथालय रहने वाले दूसरे बच्चों से भी बातचीत की. मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री ने शहनाज को उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम जहां खड़े हैं, वह एक अनाथालय है. शहनाज के अलावा यहां रहने वाले दूसरे छात्रों ने भी 12वीं में अच्छे नंबर हासिल किए हैं. यहां की 7 दूसरी लड़कियों ने भी 12वीं के एग्जाम दिए और सबके 80 फीसदी से अधिक अंक आए हैं."

(फोटो: ट्विटर)
ये बहुत अच्छी बात है कि इस तरह की कठिन परिस्थितियों में रहकर इन लोगों ने इतना शानदार रिजल्ट दिया है. इससे सबको प्रेरणा मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि इन छात्रों ने खुद ही बताया है कि उनके स्कूलों में बहुत बदलाव आया है. पढ़ाई का स्तर बहुत सुधरा है. स्कूलों में अब हर तरह की सुविधाएं हैं. लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि इन सबने बहुत मेहनत भी की है, जिसका नतीजा सबके सामने है.

बता दें, सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में दिल्ली में कुल 89 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले साल दिल्ली में 88.37 फीसदी छात्र पास हुए थे.

ये भी पढ़ें- CBSE 12 Board Results: मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप, पाए 99.8%

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT