Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP भीड़तंत्र: बच्चा चोरी के शक में कहीं पिता तो कहीं महिला को पीटा

UP भीड़तंत्र: बच्चा चोरी के शक में कहीं पिता तो कहीं महिला को पीटा

बच्चा चोरी के शक में यूपी के बलिया, बांदा और मुरादाबाद में हुई घटनाएं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बच्चा चोरी के शक में यूपी के बलिया, बांदा और मुरादाबाद में हुई घटनाएं
i
बच्चा चोरी के शक में यूपी के बलिया, बांदा और मुरादाबाद में हुई घटनाएं
(फोटो: द क्विंट) 

advertisement

उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी के शक को लेकर लगातार लोग भीड़ का शिकार बने रहे हैं. पिछले दो दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब यूपी के बलिया और बांदा में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला और चार मजदूरों की पिटाई कर दी. जिस महिला की पिटाई की गई उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और वो शहर में जगह-जगह भीख मांगकर अपना गुजारा करती है. वहीं ग्रेटर नोएडा में भी भीड़ ने एक पिता को बच्चा चोर बताकर पीट डाला.

महिला बलिया के एक मोहल्ले के बाहर पहुंची और उसे देखते ही कुछ लोगों ने बच्चा चोर का हल्ला मचा दिया. जिसके बाद लोगों की भीड़ ने महिला को घेरा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से अलग किया गया. जांच में पता चला कि महिला बैरिया इलाके की रहने वाली है.

बच्चों के साथ जा रहे पिता को पीटा

यूपी के ग्रेटर नोएडा में भी एक पिता बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार बन गया. पिता अपने बच्चों के साथ कार में बैठा था, तभी भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया. बुरी तरह घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बताया गया कि किशन नाम का शख्स अपने दो और अपने साले के दो बच्चों के साथ अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रहा था. बीच रास्ते में बच्चों ने समोसा खाने की जिद की. जैसे ही किशन समोसा लेकर आए तो भीड़ ने बच्चा चोर बताकर उसकी पिटाई कर दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चार मजदूर बने भीड़ का शिकार

जहां बलिया में एक गरीब महिला को बच्चा चोर बताकर पीटा गया, वहीं यूपी के ही बांदा में भीड़ ने चार मजदूरों को अपना शिकार बनाया. अतर्रा कस्बे में बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने चार मजदूरों की पिटाई कर दी और बाद में पुलिस हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक इन लोगों को भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलने के बाद पकड़ा गया. पुलिस ने बताया, 'ग्रामीण क्षेत्र से कस्बे में मजदूरी करने आये चार मजदूर काम नहीं मिलने पर लोहिया नहर पुल के पास बैठे हुए थे. इसी बीच कुछ लोगों ने बच्चा चोर की अफवाह फैला दी, जिससे भीड़ इकट्ठा हो गई और उनकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. करीब तीन घंटे की पूछताछ में मजदूरों से हकीकत का पता चला तो उन्हें छोड़ दिया गया.'

थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी ने इस मामले को लेकर कहा, ‘’शुक्रवार को मैं एक साक्ष्य के सिलसिले में जिले से बाहर था. शाम को थाने वापस आने पर घटना की जानकारी मिली. भीड़ में शामिल लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मुरादाबाद में भी 'भीड़तंत्र'

उत्तर प्रदेश के ही मुरादाबाद से भी बच्चा चोरी के शक में पिटाई की खबर आई थी. यहां एक विक्षिप्त युवक को घूमते देख भीड़ उस पर टूट पड़ी और उसकी जमकर पिटाई कर डाली. शख्स की पिटाई करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. मुरादाबाद के डीएसपी राजेश कुमार ने लोगों से कहा है कि इस तरह की बात सुनने पर तुरंत पुलिस स्टेशन में संपर्क करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT