Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल दौरे से चीन को आया गुस्सा

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल दौरे से चीन को आया गुस्सा

रक्षा मंत्री ने चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के सटे सुदूर अनजा जिले का दौरा किया था. 

द क्विंट
भारत
Updated:
षा मंत्री निर्मला सीता
i
षा मंत्री निर्मला सीता
फोटो: @nsitharaman

advertisement

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन ने ऐतराज जताया है. चीन ने दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि रक्षा मंत्री का विवादित इलाके का दौरा क्षेत्र में शांति के लिए सही नहीं है.

रक्षा मंत्री निर्मला शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल पहुंची थीं. उसके बाद उन्होंने रविवार को चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अनजा जिले का दौरा किया था. वह रक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां गई थीं.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,

भारतीय रक्षा मंत्री के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर आपको चीन की स्थिति के बारे में बिल्कुल स्पष्ट रहना होगा. चीन भारत सीमा के पूर्वी हिस्से पर एक विवाद है. इसलिए विवादित इलाके में भारत की ओर से यह दौरा उस इलाके में शांति के लिए सही नहीं है.

हुआ चुनिंग ने कहा कि भारतीय पक्ष को चीनी पक्ष के साथ काम करना चाहिए ताकि बातचीत के जरिए मुद्दा हल हो सके और इसकी लिए माहौल बन सके.

चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है

चीन हमेशा से ये दावा करता आया है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है. वहीं भारतीय शीर्ष अधिकारियों के इस इलाके के दावे पर नियमित रुप से आपत्ति जताता है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि भारत यह लक्ष्य हासिल करने के लिए चीन के साथ काम करेगा. वह दोनों पक्षों के बीच में ऐसा रास्ता निकालेगा जो दोनों को स्वीकार्य हो.

भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल 3,488 किमी लंबी है. विवाद के हल के लिए दोनों पक्ष अब तक स्पेशल डेलिगेट के जरिए अब तक बातचीत के 19 दौर पूरे कर चुके हैं.

पिछले महीने सीतारमण सिक्किम में भारत चीन सीमा पर स्थिति नाथू ला इलाके में भी गई थीं. वहां उन्होंने सीमा के दूसरी ओर खड़े पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों से मुलाकात भी की.

चीनी सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने चीनी सैनिकों कोनमस्तेबोलना सिखाया साथ ही उसका मतलब भी समझाया था.

आपको बता दें कि डोकलाम पर दो महीने तक चली रस्साकशी के बाद हाल ही में सीमा पर चीन के साथ भारत के संबंधों में कुछ सुधार हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Nov 2017,03:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT