advertisement
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीन ने ऐतराज जताया है. चीन ने दौरे पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि रक्षा मंत्री का विवादित इलाके का दौरा क्षेत्र में शांति के लिए सही नहीं है.
रक्षा मंत्री निर्मला शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल पहुंची थीं. उसके बाद उन्होंने रविवार को चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के सुदूर अनजा जिले का दौरा किया था. वह रक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां गई थीं.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,
हुआ चुनिंग ने कहा कि भारतीय पक्ष को चीनी पक्ष के साथ काम करना चाहिए ताकि बातचीत के जरिए मुद्दा हल हो सके और इसकी लिए माहौल बन सके.
चीन हमेशा से ये दावा करता आया है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है. वहीं भारतीय शीर्ष अधिकारियों के इस इलाके के दावे पर नियमित रुप से आपत्ति जताता है.
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि भारत यह लक्ष्य हासिल करने के लिए चीन के साथ काम करेगा. वह दोनों पक्षों के बीच में ऐसा रास्ता निकालेगा जो दोनों को स्वीकार्य हो.
पिछले महीने सीतारमण सिक्किम में भारत चीन सीमा पर स्थिति नाथू ला इलाके में भी गई थीं. वहां उन्होंने सीमा के दूसरी ओर खड़े पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों से मुलाकात भी की.
चीनी सैनिकों से बातचीत के दौरान उन्होंने चीनी सैनिकों को ‘नमस्ते’ बोलना सिखाया साथ ही उसका मतलब भी समझाया था.
आपको बता दें कि डोकलाम पर दो महीने तक चली रस्साकशी के बाद हाल ही में सीमा पर चीन के साथ भारत के संबंधों में कुछ सुधार हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)