advertisement
चीन की सरकारी मीडिया से लगातार भारत को चेतावनी देने वाली खबरें आ रही हैं. मंगलवार को चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, भारत अगर यह सोच रहा है कि डोकलाम में चल रहे सीमा विवाद को लेकर भड़काने के बावजूद चीन कोई प्रतिक्रिया नहीं करेगा तो वह 1962 की तरह एकबार फिर भ्रम में है.
अखबार के संपादकीय में लिखा है कि अगर भारत की पीएम नरेंद्र मोदी 'चीन की धमकियों' को नजरअंदाज करते रहे तो चीन की ओर से सैन्य कार्रवाई की संभावना को टाला नहीं जा सकता.
ग्लोबल टाइम्स का ये संपादकीय भारत से आई उस खबर के जवाब में है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय अधिकारियों को भरोसा है कि चीन, भारत के साथ युद्ध का जोखिम नहीं लेगा. बता दें कि ये सरकारी अखबार पहले भी 1962 के युद्ध का उदाहरण पेश कर चुका है.
मंगलवार को पब्लिश संपादकीय में कहा गया-
मंगलवार को पब्लिश संपादकीय में कहा गया-
संपादकीय में आगे कहा गया है, "55 साल बीत चुके हैं, लेकिन भारत सरकार हमेशा की तरह अब भी भ्रम में है. 1962 के युद्ध से मिला सबक वे आधी सदी तक भी याद नहीं रख पाए. अगर नरेंद्र मोदी की सरकार नियंत्रण से बाहर जा रही स्थिति को लेकर दी जा रही चेतावनी के प्रति बेखबर रही, तो चीन को प्रतिक्रिया में कार्रवाई करने से रोकना संभव नहीं हो सकेगा.
बता दें कि सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में करीब दो महीने से बने तनाव के हालात में जरा भी कमी नहीं आई है और दोनों देशों की सेनाओं के बीच गतिरोध जारी है. चीन की सरकार, चीनी मीडिया और चीन के थिंक टैंक्स लगातार भारत को युद्ध की धमकी देने में लगे हुए हैं.
वहीं डोकलाम सीमा विवाद पर भारत की प्रतिक्रिया नपी-तुली रही है और समस्या के समाधान के लिए भारत हमेशा वार्ता की मांग करता रहा है. दूसरी ओर बीजिंग का कहना है कि किसी भी तरह की वार्ता तभी हो सकती है, जब भारत डोकलाम से अपनी सेना वापस हटाए.
ये भी पढ़ें: (हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)