advertisement
भारत-चीन सीमा के नजदीक चमोली में एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता नजर आया. अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को सुबह करीब 9 बजे चमोली जिले के बराहोटी इलाके में एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा था.
तृप्ति के मुताबिक इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. भारत और चीन के बीच पिछले 40 सालों से सीमा विवाद को लेकर तनाव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)