भारतीय सीमा में घुसा चीन का हेलीकॉप्टर, अलर्ट जारी

भारत-चीन सीमा के नजदीक चमोली में भारतीय में एक संदिग्ध चीनी हेलिकॉप्टर उड़ता नजर आया. 

द क्विंट
भारत
Updated:
(फाइल फोटो: एपी)
i
(फाइल फोटो: एपी)
null

advertisement

भारत-चीन सीमा के नजदीक चमोली में एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता नजर आया. अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को सुबह करीब 9 बजे चमोली जिले के बराहोटी इलाके में एक संदिग्ध चीनी हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा था.

चमोली की एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि एक हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के ऊपर उड़ता दिखा. यह लगभग चार मिनट तक भारतीय सीमा के अंदर रहा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तृप्ति के मुताबिक इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. हम यह नहीं कह सकते कि उल्लंघन जानबूझकर किया गया या यह अनजाने में हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. भारत और चीन के बीच पिछले 40 सालों से सीमा विवाद को लेकर तनाव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2017,01:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT