advertisement
भारत ने चीन के साथ आर्थिक गतिविधियों में एक और नियम जोड़ दिया है और ऐसा 'राष्ट्रीय सुरक्षा' और 'भारत के डिफेंस' के आधार पर किया गया है. भारत ने उन देशों के बोली लगाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनके साथ वो जमीनी सीमा साझा करता है.
बोली लगाने वालों को प्रोक्योरमेंट प्रोसेस से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, अगर वो रजिस्ट्रेशन कमेटी में रजिस्टर नहीं कराएंगे. ये कमेटी डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) बनाएगी.
हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने TikTok, WeChat समेत चीन के 59 ऐप बैन कर दिए थे. भारत का आरोप था कि ये ऐप यूजर डेटा इकट्ठा कर उसे चीन को देते हैं और देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
वित्त मंत्रालय ने कथित रूप से अपने बयान में कहा, "भारत सरकार ने जनरल फाइनेंशियल नियमों 2017 में बदलाव किया है, जिससे उन देशों के बिडर्स पर प्रतिबंध लग जाएगा जिनके साथ भारत जमीनी सीमा साझा करता है. ऐसा भारत के डिफेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है."
विदेश और गृह मंत्रालय से राजनीतिक और सुरक्षा क्लीयरेंस की कथित रूप से जरूरत होगी और नियम सभी नए टेंडर पर लागू होगा.
बयान में कहा गया, "जो टेंडर पहले से ही आमंत्रित किए जा चुके हैं, अगर योग्यता आकलन की पहली स्टेज पूरी नहीं हुई है, तो नए आदेश के मुताबिक रजिस्टर नहीं कराने वाले बिडर्स योग्य नहीं माने जाएंगे. अगर ये स्टेज पार हो चुकी है तो टेंडर कैंसल कर दिया जाएगा और प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी."
कुछ मामलों में छूट दी गई है. दिसंबर 2020 तक कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने के लिए मेडिकल सप्लाइज खरीदना इसमें शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined