advertisement
चीन की सेना ने अपने एयर एरिया में भारत के मानवरहित विमान (ड्रोन) के अनधिकृत रुप से प्रवेश करने पर गुरुवार नाराजगी और विरोध जताया है. खबरों के मुताबिक, चीन सेना ने कहा है कि ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और चीन के सुरक्षाबलों ने ड्रोन की पहचान और पुष्टि की है.
चीनी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी झांग शुइली ने कहा है कि हाल ही में भारतीय ड्रोन चीन के वायु क्षेत्र में अनधिकृत रुप से घुसा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. झांग शुइली ने दुर्घटनास्थल की सटीक जानकारी नहीं दी है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की पश्चिमी थिएटर कमान के अधिकार क्षेत्र में भारत के साथ लगता तिब्बत का सीमा क्षेत्र भी आता है.
चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने झांग के हवाले से कहा, भारत का ये कदम चीन की क्षेत्रीय संप्रभुत्ता का उल्लंघन है और हम इस पर कड़ अंसतोष और विरोध जताते हैं. उन्होंने कहा, हम अपना अभियान और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा करेंगे. वहीं भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
हाल ही में भारत-चीन के बीच सिक्किम सेक्टर के डोकलाम को लेकर चल रहा विवाद खत्म हुआ है. ये विवाद 16 जून को उस वक्त शुरू हुआ था, जब भारतीय सेना ने चीनी जवानों को भूटान के डोकलाम में सड़क बनाने से रोक दिया था. भारत के चिकन नेक कॉरिडोर के पास चीनी सेना के इस निर्माण को रोकने के बाद 73 दिन तक गतिरोध चला था. ये विवाद 28 अगस्त को खत्म हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)