advertisement
भारत और चीन के बीच एलएसी पर लगातार जारी तनाव के बीच एक चीनी सैनिक भारतीय सीमा में पकड़ा गया है. बताया गया है कि भारतीय जवानों ने इस चीनी सैनिक को अपनी सीमा में देखा और उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. चीनी सैनिक गलती से भारतीय सीमा पार कर गया था, जिसके बाद अब उसे वापस भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
भारतीय सेना की तरफ से पहले ये पता लगाया गया कि वाकई में ये चीनी जवान है या फिर कोई और, इसके लिए उस चीनी जवान के दस्तावेज देखे गए. जिसके बाद ये पता लगा कि ये पीएलए का जवान है. अब भारतीय सेना कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे चीनी सेना को सौंप देगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)