advertisement
हिंद महासागर में भारत एक चीनी सबमरीन पर कड़ी नजर बनाए हुए है. कोलंबो बंदरगाह पर ठहरने की परमीशन नहीं मिलने का बाद सबमरीन कराची के लिए रवाना हो चुकी है.
युआन क्लास की इस सबमरीन का पीछा, इंडियन नेवी का मैरीटाइम पोसाइड्न 8एल पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट कर रहा है. एयरक्राफ्ट ने इंडोनेशिया के पास मलक्का स्ट्रेट पार करते ही 19-20 अप्रैल से सबमरीन का पीछा करना शुरू कर दिया था. यह सबमरीन चीन की 26 वीं एंटी पाइरेसी टॉस्क फोर्स का हिस्सा है.
भारत भी लगातार अपनी सुरक्षा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इस क्रम में उसने आसियान देशों के साथ संपर्क बढ़ाया है, वहीं सुदूर पूर्व में भी भारत ने अपने जंगी जहाज भेजे हैं.
आने वाली मालाबार एक्सरसाइज में भी एंटी सबमरीन युद्ध कला पर खास ध्यान दिया जाएगा. बंगाल की खाड़ी में जुलाई में होने वाली इस एक्सरसाइज में भारत, अमेरिका और जापान हिस्सा लेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)