advertisement
भारत और चीन के बीच लगातार सीमा पर तनाव बरकरार है. पिछले करीब चार महीनों से चले आ रहे इस गतिरोध को लेकर कई बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन फिर भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. साउथ पैंगोंग लेक के इलाके में घुसपैठ की कोशिश के बाद अब अरुणाचल के इलाकों में चीनी सेना की हरकत दिखाई दे रही है. जिस पर भारतीय सेना की कड़ी नजर है. बताया गया है कि यहां के कई इलाकों में चीनी सेना ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि, चीन की हर हरकत पर नजर रखने के लिए लद्दाख से लेकर अरुणचाल तक निगरानी बढ़ा दी गई है. क्योंकि हाल ही में चीनी सेना को पैंगोंग इलाके में उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा, इसीलिए अब वो किसी नए इलाके से घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक चीन अरुणाचल से सटी अपनी सीमा पर लगातार काम कर रहा है. यहां वो सड़क निर्माण और अन्य तरह के कंस्ट्रक्शन में जुटा है. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों में उनके जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि अब चीन की तरफ से इन हरकतों को देखते हुए भारतीय सेना ने भी पूरे इलाके में मजबूती बना ली है. सुरक्षा को देखते हुए जवानों की तैनाती और अन्य जरूरी सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)