Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चिन्मयानंद केस: लड़की ने बताया जान का खतरा,परिवार को बुलाया दिल्ली

चिन्मयानंद केस: लड़की ने बताया जान का खतरा,परिवार को बुलाया दिल्ली

पुलिस ने कहा- लड़की कोर्ट में जो भी बयान देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
छात्रा के अपहरण मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
i
छात्रा के अपहरण मामले में पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
(फोटोः IANS)

advertisement

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के चिन्मयानंद मामले में कथित रूप से लापता लॉ स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के दौरान भय व्यक्त कर पूरे परिवार को दिल्ली बुलाया है.

पीड़िता के पिता ने फोन पर बताया-

हमारी बेटी मिल गई है. उसे पुलिस फतेहपुर सीकरी तक ला पाई थी. इसी बीच उसे सुप्रीम कोर्ट ने बुला लिया, जिससे वह भयभीत हो गई है और उसने किसी सिपाही के मोबाइल से बात की है.’’

पिता के मुताबिक, उनकी बेटी ने कहा कि उसके पास जो साक्ष्य हैं, उन्हें लेकर वह बहुत भयभीत हो रही है इसलिए पापा पूरे परिवार समेत दिल्ली आ जाओ.

पुलिस ने लड़की की बरामदगी को लेकर क्या कहा?

वहीं दूसरी ओर पुलिस उप महानिरीक्षक (बरेली रेंज) राजेश पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में बताया कि वीडियो वायरल करने वाली और रहस्यमय ढंग से गायब हुई लॉ स्टूडेंट के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया और लड़की की बरामदगी के लिए आठ टीमें लगाई गई थीं. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद लड़की को राजस्थान से बरामद कर लिया है.

उन्होंने कहा कि लड़की कोर्ट में जो भी बयान देगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पाण्डेय ने बताया कि चिन्मयानंद के वकील की ओर से लिखाये गए रंगदारी के मामले और लड़की के पिता की ओर से लिखाये गये मुकदमे में कुछ संबंध है.

अधिकारी ने बताया कि इस मामले के विवेचना अधिकारी चिन्मयानंद के मुमुक्षु आश्रम गए थे, लेकिन वह वहां नहीं मिले. उनसे पूछताछ के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम रवाना की है.

उन्होंने बताया कि लड़की राजस्थान के एक होटल में मिली है और वहां पर वीडियोग्राफी आदि कर पूरे साक्ष्य के साथ उसको बरामद किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2019,07:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT