Home News India चिन्मयानंद केस में SIT का दावा- लड़की ने कबूली साजिश रचने की बात
चिन्मयानंद केस में SIT का दावा- लड़की ने कबूली साजिश रचने की बात
लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार करने के बाद SIT ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
जबरन उगाही के मामले में लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस
(फोटोः PTI)
✕
advertisement
चिन्मयानंद से जबरन उगाही के मामले में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम ने चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसआईटी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जबरन उगाही के मामले में लॉ स्टूडेंट और उसके तीन साथियों की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर लॉ स्टूेंडट के नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है, इसलिए चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली लॉ स्टूडेंट को मिस A नाम दिया गया है.
SIT ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
बुधवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे IG एसटीएफ नवीन अरोड़ा की अगुवाई में एक टीम ने ‘मिस ए’ को गिरफ्तार किया.
इनके खिलाफ अपराध संख्या 442, जिसमें धारा 385, 201, 506, 507, 34 और 67 ए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है.
इस मामले में तीन और अभियुक्तों को बीती 20 तारीख को गिरफ्तार किया गया था, जिनके नाम संजय, सचिन और विक्रम हैं.
इस केस से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप की एफएसएल से जांच कराई गई थी, जिनकी सत्यता की पुष्टि हो गई है
वीडियो क्लिप्स की FSL रिपोर्ट मिलने के बाद SIT ने दोबारा ‘मिस ए’ से पूछताछ की. ‘मिस ए’ से मंगलवार को ही पूछताछ शुरू कर दी गई थी. उनके घर जाकर एसआईटी ने पूछताछ की थी
‘मिस ए' ने वेरिफाई किया है कि वीडियो में सचिन, संजय और विक्रम के अलावा वह भी थीं. ‘मिस ए’ ने तीनों आरोपियों के अलावा अपनी आवाज को भी पहचाना और उस गाड़ी की भी पहचान कराई, जिसमें ये बातचीत हो रही है
‘मिस ए’ ने स्वीकार किया कि वीडियो में उनकी ही आवाज है, उन्होंने कहा कि वीडियो में वह खुद भी हैं. गाड़ी में रंगदारी के लिए जो प्लानिंग की जा रही है, उसे भी उन्होंने स्वीकार किया है
टोल टैक्स और सीडीआर से एसआईटी ने जो सबूत जमा किए थे, इसके अलावा होटलों से जो सीसीटीवी फुटेज लिए थे, वो भी मिस ए को दिखाए गए. मिस ए ने ये सभी चीजें भी स्वीकार की हैं
मिस ए ने स्वीकार किया है कि उन्होंने इन तीनों लड़कों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी. चिन्मयानंद को 22 तारीख को जो मैसेज भेजा गया था, उसमें इन चारों का हाथ है
लड़की को गिरफ्तार करने के बाद उसका मेडिकल कराया गया, कोर्ट में उसे पेश किया गया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है