Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कौन हैं चिन्मयानंद, जिन पर लॉ स्टूडेंट ने लगाए हैं गंभीर आरोप?

कौन हैं चिन्मयानंद, जिन पर लॉ स्टूडेंट ने लगाए हैं गंभीर आरोप?

साल 2011 में भी लगा था यौन शोषण का आरोप

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
चिन्मयानंद पर लगे हैं गंभीर आरोप
i
चिन्मयानंद पर लगे हैं गंभीर आरोप
(फोटोः IANS)

advertisement

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद पर दूसरी बार ‘यौन शोषण’ का आरोप लगा है. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक लॉ स्टूडेंट की छात्रा ने बीते शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर चिन्मयानंद पर कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, वीडियो शेयर करने के अगले दिन से छात्रा लापता है.

उधर, चिन्मयानंद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है. चिन्मयानंद का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

कौन हैं चिन्मयानंद?

चिन्मयानंद केंद्र की अटल बिहारी सरकार में गृह राज्य मंत्री रह चुके हैं. वह पहली बार साल 1991 में बीजेपी की टिकट पर यूपी की बदायूं लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. इसके बाद वे साल 1998 में मछलीशहर और साल 1999 में जौनपुर लोकसभा सीट से चुने गए थे.

बीजेपी के पूर्व सांसद चिन्मयानंद राम मंदिर आंदोलन के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं. शाहजहांपुर में उनका आश्रम है और वो कई शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधन से भी जुड़े हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साल 2011 में भी लगा था यौन शोषण का आरोप

ये पहला मौका नहीं है, जब चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. साल 2011 में भी यूपी के शाहजहांपुर जिले में चिन्मयानंद की शिष्या ने ही उन पर बलात्कार और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था. शिष्या ने आरोप लगाते हुए कहा था कि साल 2005 में चिन्मयानंद के निर्देश पर उसे मुमुक्षक आश्रम लाया गया था, जहां नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसका यौन शोषण किया गया और वीडियो बना लिया गया. पीड़िता ने कहा था कि इस वीडियो के बल पर उसे ब्लैकमेल किया गया, इस बीच उसे दो बार गर्भपात भी कराना पड़ा.

बता दें, बीजेपी की सरकार बनने के बाद चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज मामले को राज्य सरकार ने केस वापसी के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. लेकिन पीड़ित पक्ष ने सरकार के इस फैसले को अदालत में चुनौती दी थी. फिलहाल, ये मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है.

चिन्मयानंद पर ताजा आरोप क्या है?

शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के ट्रस्ट के ही एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाए थे. वीडियो में छात्रा ने सीएम योगी और पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की थी. छात्रा ने वीडियो में कहा, 'मैं एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ती हूं. एक बड़ा नेता बहुत लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है. वह संन्यासी, पुलिस और डीएम सबको अपनी जेब में रखता है. मेरे पास उसके खिलाफ सारे सबूत हैं. आपसे अनुरोध है कि मुझे इंसाफ दिलाएं.'

वीडियो सोशल मीडिया में आने के अगले ही दिन छात्रा रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT