Home News India नोएडा से अहमदाबाद तक कुछ यूं मना क्रिसमस का जश्न,देखें तस्वीरें
नोएडा से अहमदाबाद तक कुछ यूं मना क्रिसमस का जश्न,देखें तस्वीरें
रंग और रोशनी के बीच क्रिसमस के जश्न में सराबोर है भारत
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
रंग और रोशनी के बीच क्रिसमस के जश्न में सराबोर है भारत
(फोटो:IANS/altered by Quint Hindi)
✕
advertisement
आज पूरी दुनिया समेत देश भर में क्रिसमस की धूम है. कई दिन पहले से ही मार्केट्स और मॉल में क्रिसमस की खूबसूरत डेकोरेशन लोगों को शॉपिंग करने और सेल्फी लेने के लिए आकर्षित कर रही है. लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ऑफिस के साथियों को गिफ्ट दे रहे हैं और साथ ही तरह-तरह के केक का लुत्फ भी उठा रहे हैं. चर्च में प्रेयर्स और कैंडल जलाने के दौर जारी हैं. ये जश्न न्यू ईयर तक जारी रहेगा.
तो आइए त्योहार के इस खास मौके पर आपको देश के तमाम शहरों में होने वाले क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक दिखाते हैं.
ओडिशा के पुरी तट पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पट्टनाईक ने रेत और प्लास्टिक बॉटल्स से सैंटा की मूरत बनाई. साथ ही उन्होंने प्लास्टिक पॉल्यूशन के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया. दिल्ली में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कैंडल जलाते श्रद्धालु.अमृतसर में क्रिसमस समारोह से पहले सेंट पॉल चर्चमुंबई के वडाला में कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ क्रिसमस समारोह के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चनक्रिसमस से पहले लोग कोलकाता के न्यू मार्केट में खरीदारी करने में व्यस्त थे.लखनऊ के एक चर्च के बाहर मोमबत्ती जलाते श्रद्धालु. क्रिसमस के लिए जयपुर के एक शॉपिंग मॉल का डेकोरेशन.पणजी के म्युनिसिपल मार्केट में क्रिसमस के लिए खरीदारी करती एक महिला.पटना में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक चर्च.गुवाहाटी का सेंट जोसेफ चर्च.क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु के एक चर्च में धार्मिक अनुष्ठानअहमदाबाद के एक मॉल में क्रिसमस के मौके पर 750 किलो का एक प्लम केक तैयार किया गया.नोएडा के एक मॉल में सजाए गए क्रिसमस ट्री के साथ लोग खूब सेल्फी ले रहे हैं. प्रयागराज के ऑल सैंट कैथेड्रल चर्च में प्रेयर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)