Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी सरकार को कुंभ से 1200 अरब रुपए की आमदनी का अंदाजा: CII

योगी सरकार को कुंभ से 1200 अरब रुपए की आमदनी का अंदाजा: CII

कुंभ से कमाएगी यूपी सरकार अरबों और बढ़ेगा रोजगार

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कुंभ मेले को हाईटेक बनाने में जुटी योगी सरकार
i
कुंभ मेले को हाईटेक बनाने में जुटी योगी सरकार
(फोटो: Twitter)

advertisement

CII (उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ) ने अंदाजा लगाया है कि कुंभ से उत्तर प्रदेश सरकार को 1,200 अरब रुपये रेवेन्यू के रूप में मिलने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के मुताबिक 15 जनवरी से 4 मार्च तक आयोजित होने वाला कुंभ मेला हालांकि धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है, मगर इसके आयोजन से जुड़े कार्यों में 6 लाख से ज्यादा कामगारों के लिए कुंभ से रोजगार पैदा हो रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 दिन तक चलने वाले कुंभ मेले के आयोजन के लिए 4,200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो कि साल 2013 में आयोजित महाकुंभ के बजट का तीन गुना है.

सीआईआई के मुताबिक कुंभ मेला के हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में करीब ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा एयरलाइंस और हवाई अड्डों के आसपास से करीब डेढ़ लाख लोगों को रोजी-रोटी मिलेगी. वहीं, करीब 45,000 टूर ऑपरेटरों को भी रोजगार मिलेगा. साथ ही इको टूरिज्म और मेडिकल टूरिज्म क्षेत्रों में भी लगभग 85,000 रोजगार के अवसर बनेंगे.

इसके अलावा टूर गाइड, टैक्सी चालक, ट्रांसलेटर, स्वयंसेवकों के तौर पर रोजगार के 55 हजार नए अवसर भी सृजित होंगे. इससे सरकारी एजेंसियों तथा इंडिविजुअल ट्रेडर्स की आय बढ़ेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीआईआई के अनुमान के मुताबिक कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को करीब 12 सौ अरब रुपये का राजस्व तो मिलेगा ही. इसके अलावा पड़ोस के राज्यों राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी इसका फायदा होगा.

ऐसा इसलिए है क्योंकि कुंभ में शामिल होने वाले पर्यटक इन राज्यों के पर्यटन स्थलों पर भी जा सकते हैं. कुंभ मेले में करीब 15 करोड़ लोगों के आने की संभावना है. दुनिया का यह सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन पूरी दुनिया में अपनी आध्यात्मिकता और विलक्षणता के लिए प्रसिद्ध है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jan 2019,05:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT