advertisement
कोरोना के चलते सीबीएसई के बाद अब सीआईएससीई ( CISCE Board Exams) ने भी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के ऐलान कर दिया है. सीआईएससीई के चेयरमैन ने इस बात की जानकारी दी है.
बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि अभी रिजल्ट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अगले कुछ दिनों में ये तय किया जाएगा कि छात्रों का रिजल्ट कैसे तैयार होगा और उनका मूल्यांकन कैसे किया जाएगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था. जिसके बाद अब इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द किया गया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ये भी बताया गया है कि छात्रों को आगे परीक्षा देने का भी विकल्प दिया जाएगा. हालांकि CISCE ने अब तक ये तय नहीं किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)