advertisement
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो सीआईएसएफ जवानों की मुस्तैदी ने एक पैसेंजर की जान बचा ली. दिल्ली से उदयपुर जा रहे पैसेंजर अशोक महाजन फ्लाइट पकड़ने जा रहे थे, जब वो टर्मिनल के पास अचानक से बेहोश हो गए. सीआईएसएफ के जवान, मधुसुदन और मनोज कुमार ने तुरंत उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रेसुसाइटेशन यानी कि सीपीआर दिया. जिसके बाद पैसेंजर अशोक ठीक हो गए. अब जान बचाने वाले दोनों जवानों को सीआईएसएफ ने सम्मानित करने का फैसला लिया है.
सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना 1 जनवरी की सुबह करीब 11:49 बजे की है. पैसेंजर टर्मिनल 3 के पास बेहोश हो गया. पैसेंजर 7 लोगों के साथ विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 627 से दिल्ली से उदयपुर जा रहा था.
सीआईएसएफ ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें जवान पैसेंजर को बचाते देखे जा सकते हैं.
पैसेंजर के साथ ट्रैवल कर रहे पूर्व भारतीय राजदूत अचल मल्होत्रा ने सीआईएसएफ जवानों की तारीफ की.
सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल राजेश रंजन ने कहा है कि तुरंत एक्शन लेने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को देश के 61 सिविल एयरपोर्ट्स की सुरक्षा के लिए प्राथमिक बल के रूप में रखा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)