Home News India CAA के खिलाफ प्रदर्शन- जानिए दिल्ली, UP, MP समेत कई राज्यों का हाल
CAA के खिलाफ प्रदर्शन- जानिए दिल्ली, UP, MP समेत कई राज्यों का हाल
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हिंसक हो गया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
20 दिसंबर को दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक घायल प्रदर्शनकारी को ले जाता पुलिसवाला
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. 19 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को भी दिल्ली से लेकर मुंबई-बेंगलुरू में लोगों ने इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हिंसक हो गया. दिल्ली के दरियागंज में एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया, वहीं यूपी के कानपुर, गोरखपुर में भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. यूपी में इस हिंसा में 6 लोगों की मौत भी हो गई है. देखिए देश के राज्यों का हाल.
दिल्ली
दरियागंज में प्रदर्शनकारियों ने एक कार को लगाई आग, पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल
दरियागंज में हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में कुल 40 लोगों को हिरासत में लिया गया, आरएएफ ने किया फ्लैग मार्च
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इंडिया गेट पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन दिया.
प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो को 10 से ज्यादा स्टेशनों को करना पड़ा बंद
दिल्ली की जामा मस्जिद में प्रदर्शन में जुटी भारी भीड़दिल्ली गेट में ुप्रदर्शन के दौरान गाड़ी में आग लगा दी गई
उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर में हिंसक प्रदर्शन, कई गाड़ियों को लगाई आग
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन में 6 लोगों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बहराइच, मुजफ्फरनगर, कानपुर, उन्नाव, भदोही में भीड़ ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया
वाराणसी में लोगों ने किया प्रदर्शनकानपुर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 50 जिलों में धारा 144 लगाई गई है
वहीं जबलपुर के चार थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है
मध्य प्रदेश में शनिवार शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है
भोपाल में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में काफी लोग शामिल हुएजबलपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज
कर्नाटक
बेंगलुरू में टाउन हॉल के बाहर लोगों ने पोस्टर्स लेकर विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया
इस प्रदर्शन में करीब 500 लोग शामिल हुए
कर्नाटक में 21 दिसंबर तक धारा 144 लागू है
बेंगलुरू में कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुएहाथों में पोस्टर पकड़े लोगों ने टाउन हॉल के बाहर प्रदर्शन किया
असम
9 दिन के इंटरनेट बैन के बाद असम में आज इंटरनेट चालू हुआ
राज्य के कई हिस्सों में लोग नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया असम के अध्यक्ष अमिनुल हक को पुलिस ने हिंसा के लिए गिरफ्तार किया
असम में नागरिकता कानून का विरोध जारीगुवाहटी में वकीलों ने किया सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पश्चिम बंगाल
ममता बनर्जी ने नागरिकता कानून के खिलाफ रैली का आयोजन किया
भारी संख्या में लोग इस रैली में शामिल हुए
कोलकाता में रैली में शामिल हुए लोगलोगों ने नागरिकता कानून के खिलाफ की नारेबाजी
महाराष्ट्र
मुंबई में 20 दिसंबर को हुए विरोध प्रदर्शन में कई लोगों ने हिस्सा लिया
मुंबई में 20 दिसंबर को भी कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुएनागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं लोग
तेलंगाना
हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन
चार मिनार के पास भी प्रदर्शनकारियों का लगा हुजूम
करीब 1,200 लोग प्रदर्शन में शामिल हुए
कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया
चार मिनार के पास प्रदर्शन करते लोग
तमिलनाडु
तमिलनाडु में भी नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
पुलिस ने 600 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
चेन्नई में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करती महिला
गुजरात
गुजरात के राजकोट में 1 जनवरी तक धारा 144 लगाई गई.
गुजरात सरकार ने 20 से 22 दिसंबर तक अस्थायी रूप से टेलीकॉम सर्विस बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)