Home News India दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु...शहर-शहर प्रदर्शन की हर बड़ी बात
दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु...शहर-शहर प्रदर्शन की हर बड़ी बात
दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों से प्रदर्शन की तस्वीरों और वीडियो सामने आ रहे हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
दिल्ली, लखनऊ, मुंबई बेंगलुरु...शहर-शहर प्रदर्शन की हर बड़ी बात
(फोटो: क्विंट हिंदी/ आकांक्षा सिंह)
✕
advertisement
नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, कोलकाता, भोपाल, चेन्नई समेत कई शहरों से प्रदर्शन की तस्वीरों और वीडियो सामने आ रहे हैं. कई जगह ये प्रदर्शन हिंसक भी हो गया है, यूपी के संभल-लखनऊ में कई गाड़ियों में आग लगा दी गई और जमकर तोड़फोड़ हुई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऐसे में जानते हैं 19 दिसंबर को हो रहे प्रदर्शन की बड़ी बातें -
दिल्ली
दिल्ली के कई इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सेवा किसी तकनीकी खराबी के चलते बंद नहीं रही. राजधानी के कुछ हिस्सों में कुछ तय वक्त के लिए इंटरनेट और मोबाइल सेवा दिल्ली पुलिस के आदेश पर बंद की गई.
प्रदर्शनों के चलते दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी के आसपास स्थित सीमा क्षेत्र के प्रवेश मार्गों पर यातायात बंदोबस्त चरमरा गए. सबसे ज्यादा प्रभावित नई दिल्ली, मध्य दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी, उत्तरी दिल्ली जिले रहे. जबकि बार्डर पर सबसे ज्यादा जाम का झंझट नोएडा-डीएनडी मार्ग, महरौली-गुरुग्राम (एमजी रोड) तथा दिल्ली गुरुग्राम नेशनल हाईवे-8 पर देखने को मिला.
दिल्ली में 16 फ्लाइट देरी से उड़ान भरेंगीं, वहीं इंडिगो ने अपनी 19 फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं. बताया जा रहा है कि फ्लाइट क्रू दिल्ली के हैवी ट्रैफिक में फंसे हैं. जिसके चलते फ्लाइट्स पर असर पड़ा है.
दिल्ली में 20 मेट्रो स्टेशन बंद
संभल-लखनऊ
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन(फोटो: पीटीआई)
यूपी में जमकर बवाल दिख रहा है. संभल जिले में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने यूपी ट्रांसपोर्ट की दो बसों को नुकसान पहुंचाया, एक बस में आग लगा दी.
लखनऊ में भी प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ के मदेहगंज में आगजनी की और एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की. प्रदर्शनकारियों ने एक मीडिया ओबी वैन में आग लगा दी.
यूपी में जमकर बवाल दिख रहा है. संभल जिले में नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने यूपी ट्रांसपोर्ट की दो बसों को नुकसान पहुंचाया, एक बस में आग लगा दी.
उत्तर प्रदेश में कई संगठनों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी भी इस आंदोलन में शामिल है. पार्टी कार्यालयों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके मद्देनजर राज्य में धारा 144 लागू है.
बेंगलुरु
बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों को पकड़ती पुलिस(फोटो: PTI)
कर्नाटक के बेंगलुरू, कलबुरगी और शिवमोगा में प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी शामिल हैं.
टाउन हॉल में प्रदर्शनकारी आजादी के नारे लगा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाकर बसों में भर दिया. प्रदर्शन कर रहीं कई महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हिरासत में रखने के लिए जा रहे प्रदर्शनकारी बसों के अंदर से नारेबाजी कर रहे थे.
हालांकि प्रदेश के अधिकतर शहरों और कस्बों में आम जनजीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और स्कूल, कॉलेज, दुकानें, ढाबे और कार्यालय सामान्य रूप से संचालित थे और सार्वजनिक परिवहन चल रहा था.
कोलकाता
यहां के अहम राजनीतिक दल तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वाम दलों ने भी कोलकाता और अन्य जिलों में सभाएं की और जुलूस निकाले.
कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र अलग-अलग बैनर पकड़े और तिरंगा लेकर मध्य कोलकाता के रामलीला मैदान में इकट्ठे हुए. कई लोगों की कमीज पर लिखा था, 'नो कैब', 'नो एनआरसी'.
कुल 17 वाम दलों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ रामलीला मैदान से दक्षिण कोलकाता में पार्क सर्कस तक एक बड़ी रैली बुलाई है.
पटना
(फोटो: IANS)
बिहार के भी कुछ हिस्सों में प्रदर्शन दिख रहा है. बंद का समर्थन कर रहे जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव इस दौरान बेड़ियां पहनकर सड़क पर उतरे.
पटना में ट्रेन को रोकने की कोशिश करने के दौरान विकासशील इंसान पार्टी के अयक्ष मुकेश सहनी को पुलिस ने हिरासत में लिया.
जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव इस दौरान बेड़ियां पहनकर सड़क पर उतरे और उन्होंने आजादी मांगी.
मुंबई
(फोटो: क्विंट हिंदी)
मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में लोगों को हुजूम उमड़ा. इसमें कई सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे.
अहमदाबाद
पुलिस ने सरदार बाग इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया.(फोटो: AP)
पुलिस ने सरदार बाग इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया.
ये प्रदर्शन लेफ्ट पाार्टियों और उनसे जुड़े संगठनों ने बुलाया था.
हैदराबाद
शहर के अलग-अलग हिस्सों में छात्र और आम लोगों का प्रदर्शन चल रहा है. करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.(फोटो: पीटीआई)
शहर के अलग-अलग हिस्सों में छात्र और आम लोगों का प्रदर्शन चल रहा है. करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन को पुलिस ने रोका. 100. छात्र हिरासत में बताए जा रहे हैं.
चंडीगढ़
मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन जारी है. सेक्टर-20 की जामा मस्जिद के पास प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई.
चेन्नई
लेफ्ट पार्टियों का प्रदर्शन जारी है. हजारों की तादाद में निकले आम लोग.
हाईकोर्ट के पास प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका कुछ हिरासत में लिए गए