Home News India कड़कड़ाती ठंड से लेकर नए साल के जश्न तक, इस हफ्ते तस्वीरों में भारत
कड़कड़ाती ठंड से लेकर नए साल के जश्न तक, इस हफ्ते तस्वीरों में भारत
देखिए भारत के अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
कड़कड़ाती ठंड से लेकर नए साल के जश्न तक, इस हफ्ते तस्वीरों में भारत
(फोटो: AP/चन्नी आनंद)
✕
advertisement
देश-दुनिया की खबरों से अलग देखिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में 30 दिसंबर से 3 जनवरी के बीच की घटनाओं को, इन खास तस्वीरों में.
दसवें सिख गुरू, गुरू गोबिंद सिंह के जन्मदिन पर 2 जनवरी को रोशनी में नहाया हुआ अमृतसर का स्वर्ण मंदिर.(फोटो: PTI)
कोलकाता में 3 जनवरी को LGBTQ समुदाय का एक सदस्य नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पोस्टर पकड़े हुए.(फोटो: AP)
3 जनवरी को गुवाहाटी में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला(फोटो: PTI)
3 जनवरी को गुवाहाटी की सर्द सुबह में भारतीय रेलवे के कर्मचारी ट्रैक की जांच करते हुए.(फोटो: AP/अनुपम नाथ)
2 जनवरी को दिल्ली के पीरागढ़ी में बैटरी बनाने की फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते दमकल कर्मी.(फोटो: AP/मनीष स्वरुप)
31 दिसंबर को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मानते लोग(फोटो: AP/रजनीश काकडे)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
3 जनवरी को ठाणे में अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर ऑफिस में आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने सोशल एक्टिविस्ट सावित्रीबाई फूले का मास्क लगाकर प्रदर्शन किया.(फोटो: PTI)
2 जनवरी को ठाणे में Police Raising Day के मौके पर एक महिला पुलिसकर्मी एक छात्र को हथियार चलना सिखाती हुई.(फोटो: PTI)
3 जनवरी को गुवाहाटी की सर्द सुबह में दिहाड़ी मजदूर आग से हाथ सेकते हुए(फोटो: AP/अनुपम नाथ)
3 जनवरी को बठिंडा के बीर तालाब जू में धूप का मजा लेते हुए तेंदुए.(फोटो: PTI)
1 जनवरी की देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की नए आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के साथ ग्रुप फोटो(फोटो: PTI)
30 दिसंबर को दिल्ली की कड़कड़ाती ठंडी सुबह में एक शख्स आग से हाथ तापते हुए बन्दर के नवजात के साथ बैठा हुआ.(फोटो: PTI)