advertisement
सिविल सेवा परीक्षा में सफल रहे कैंडिडेट्स की नंबर जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में टॉप करने वाली नंदिनी के आर को 55.3 फीसदी नंबर हासिल हुए हैं.
ये नंबर देश के नौकरशाहों के चयन के लिए यूपीएससी की परीक्षा में अपनाए गए कठिन प्रणाली की तरफ इशारा कर रहे हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 2016 की सिविल परीक्षाओं में सफल हुए छात्रों के अंक सोमवार को जारी किए. IAS, IFS और IPS समेत दूसरे पदों पर चयन के लिए हर साल तीन चरणों में परीक्षा ली जाती है.
यूपीएससी-2016 में भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी नंदिनी ने पहला स्थान हासिल किया है.
बता दें कि यूपीएससी-2015 परीक्षा की टॉपर टीना डाबी को 52.49 फीसदी नंबर मिले थे. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सफल परीक्षार्थियों को मिले नंबर ये दिखाते हैं कि आयोग, देश के नौकरशाहों को चुनने के लिए कितने कठिन मानक को अपनाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)