Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिल्कुल जिम्मेदार नहीं, लोकतंत्र को नुकसान- जस्टिस रमना,CJI

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिल्कुल जिम्मेदार नहीं, लोकतंत्र को नुकसान- जस्टिस रमना,CJI

CJI NV Ramana ने झारखंड के रांची में स्पीच के दौरान देश के मौजूदा हालात पर टिप्पणी की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कोई विश्वसनीयता नहीं- सीजेआई</p></div>
i

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कोई विश्वसनीयता नहीं- सीजेआई

(फोटो: कामरान अख्तर/क्विंट)

advertisement

चीफ जस्टिस एनवी रमना (NV Ramana) ने देश में मीडिया के हालात पर बेहद तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि मीडिया अपनी जिम्मेदारियों का उल्लंघन करता है, जिससे हमारा लोकतंत्र दो कदम पीछे जा रहा है. जस्टिस रमना ने यह बातें रांची में आयोजित एक कार्यक्र में कहीं.

जस्टिस रमना ने आगे कहा,

"प्रिंट मीडिया में तो अब भी कुछ हद तक जवाबदेही है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में शून्य जवाबदेही है. हाल के दिनों में हम देख रहे हैं कि ऐसे मुद्दों पर तक मीडिया में कंगारू कोर्ट लगाए जा रहे हैं, जिनके बारे में अनुभवी जजों को भी फैसला लेने में मुश्किल जाती है. न्याय देने संबंधी मुद्दों पर गलत जानकारी वाली और एजेंडा से प्रेरित डिबेट चलाई जाती हैं, जो लोकतंत्र के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं हैं."

जजों पर बढ़ रहे हमले- जस्टिस रमना

जस्टिस रमना ने कहा कि इन दिनों जजों पर शारीरिक हमले बढ़ रहे हैं. जजों को उसी समाज में बिना सुरक्षा या सुरक्षा के वायदे के रहना होता है, जिसमें उनके द्वारा दोषी ठहराए गए लोग रहते हैं.

सीजेआई ने आगे कहा, "राजनेताओं, नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और दूसरे सार्वजनिक प्रतिनिधियों को उनकी नौकरी की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है. लेकिन विडंबना है कि जजों को ऐसी सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाती."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लंबित मुद्दों पर बोले जस्टिस रमना

जस्टिस एनवी रमना ने आगे कहा कि कई मौकों पर, मैंने लम्बित रहने वाले मुद्दों को उजागर किया है, मैं जजों को उनकी पूरी क्षमता से काम करने में सक्षम बनाने के लिए फिजिकल और पर्सनल दोनों तरह के बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत की पुरजोर वकालत करता रहा हूं.

मौजूदा वक्त की न्यायपालिका के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक- सुनवाई के लिए मामलों को प्राथमिकता देना है. न्यायाधीश सामाजिक वास्तविकताओं से आंखें नहीं मूंद सकते, सिस्टम को टालने योग्य संघर्षों और बोझ से बचाने के लिए जज को दबाव वाले मामलों को प्राथमिकता देनी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jul 2022,12:38 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT