Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लुधियाना की सेंट्रल जेल में पुलिस और कैदियों के बीच खूनी झड़प

लुधियाना की सेंट्रल जेल में पुलिस और कैदियों के बीच खूनी झड़प

लुधियाना की सेंट्रल जेल में बेकाबू हुए कैदी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लुधियाना की सेंट्रल जेल में बेकाबू हुए कैदी
i
लुधियाना की सेंट्रल जेल में बेकाबू हुए कैदी
(फोटो:ANI)

advertisement

लुधियाना की सेंट्रल जेल में कैदियों ने खूब हंगामा किया है. इस हंगामे की बीच कैदियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प भई हुई. बताया जा रहा है कि इस झड़प में एक कैदी की मौत हो चुकी है. हंगामा कर रहे कैदियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. कई घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कैदियों पर काबू पा लिया गया.

हंगामे की खबर मिलते ही लुधियाना की पूरी पुलिस फोर्स मौके की तरफ रवाना हुई. पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचने से पहले ही काफी हंगामा हो चुका था, कई कैदी घायल हो चुके थे. जिसके बाद पुलिस फोर्स ने बल का प्रयोग कर कैदियों को शांत किया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई पुलिसकर्मी भी घायल

लुधियाना की जेल में हुए इस बवाल में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पंजाब पुलिस के एक एसीपी को भी इस घटना में चोट आई है. जानकारी के मुताबिक जेल परिसर में हुए एक छोटे विवाद के बाद हंगामा शुरू हुआ. परिसर में मौजूद कई कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर बवाल शुरू कर दिया. इसी दौरान कुछ कैदियों ने दीवार फांदकर भागने की भी कोशिश की. बताया जा रहा है कि जेल से कुछ कैदी फरार होने में कामयाब रहे. जिनमें से कुछ को पकड़ा जा चुका है, वहीं कुछ कैदियों की तलाश में छापेमारी हो रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस और कैदियों के बीच हुए इस विवाद के बाद शूट एट साइट के ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं. शहर के कई थानों से पुलिसबल को वहं भेजा गया है. फिलहा जेल में तनाव कायम है. जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा भी इस घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेल के अंदर आगजनी भी हुई है. कई कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की गाड़ियों को जलाने की कोशिश की. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया. बताया जा रहा है कि अभी तक जेल से भागे 4 कैदियों को पकड़ा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2019,02:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT