advertisement
करनाल में आईटीआई के एक छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद छात्रों और पुलिस में झड़प हो गई. ताजा जानकारी के मुताबिक दर्जनभर पुलिसकर्मी, 2-3 मीडियार्मी और करीब 15 छात्र घायल होने की खबर है. पुलिस छात्रों और आईटीआई के कर्मचारियों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है.
गुरुवार को आईटीआई के अंकित नाम के एक छात्र के बस के नीचे आ जाने से मौत हो गई थी, जिसके बाद ये छात्र आईटीआई चौक पर नेशनल हाइवे पर जाम लगा रहे थे. छात्रों ने बस ड्राइवरों की लापरवाही को मुद्दा बना कर शुक्रवार को फिर जाम लगाने की कोशिश तो पुलिस वाले उन्हें खदेड़ने पहुंच गए. इससे गुस्साए छात्रों ने पुलिसवालों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
जवाब में पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया और फिर हवाई फायरिंग की. पुलिस की कार्रवाई में कई छात्र घायल हो गए. पुलिस की इस कार्रवाई से छात्र बेकाबू हो गए और उन्होंने भी हमला बोल दिया. पुलिस की कार्रवाई में कुछ छात्राओं को भी चोट लगने की खबर है. पुलिस ने आईटीआई कंपाउंड में घुस रही लड़कियों को भी नहीं बख्शा. जिससे तनाव और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. डर से सब इधर उधर भागने लगे. इस वजह से पुलिस को ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा.
एसपी सुरेंद्र भोरिया के मुताबिक आईटीआई के एक छात्र की हरियाणा रोडवेज की बस से दुर्घटना की वजह से मौत हो गई थी. छात्र रोडवेज के ड्राइवरों की लापरवाही की शिकायत कर रहे थे.इस समस्या का हल करने के लिए गुरुवार को ही एक कमेटी गठित की गई थी लेकिन शुक्रवार को सुबह स्टूडेंट्स फिर हाईवे जाम करने की कोशिश करने लगे. पुलिस प्रशासन ने जाम खुलवाने की कोशिश की गई लेकिन छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके कारण पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)