Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP-MP के बॉर्डर पर घंटों फंसे रहे मजदूर, पुलिस ने जबरन रोके रखा

UP-MP के बॉर्डर पर घंटों फंसे रहे मजदूर, पुलिस ने जबरन रोके रखा

दतिया और झांसी के पुलिस प्रशासन में जमकर टकराव हुआ.

वैभव पलनीटकर
भारत
Published:
प्रवासी मजदूरों की प्रतीकात्मक फोटो
i
प्रवासी मजदूरों की प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: PTI)

advertisement

पूरे भारत में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं इस प्रकोप में प्रवासी मजदूर अलग तरह का दर्द झेलने को मजबूर है. इन मजदूरों को काम न होने के चलते महानगरों से अपने घरों को निकलना पड़ा. ऐसे ही जब कई हजार मजदूर मध्य प्रदेश के दतिया से निकलकर उत्तर प्रदेश के जिले झांसी की सीमा पर पहुंचे तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ने रोक दिया. इसी की वजह से दतिया और झांसी के पुलिस प्रशासन में जमकर टकराव हुआ.

30 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे ग्वालियर-झांसी हाइवे पर हजारों की संख्या में पैदल और ट्रकों में भरकर निकल रहे मजदूरों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी की चिरूला सीमा पर रोक लिया. जिससे देखते ही देखते हजारों की संख्या में दतिया रोड पर मजदूरों का जमावड़ा लग गया.

चिलचिलाती धूप में घंटों सड़क पर बैठे रहे मजदूर

12 बजे की चिलचिलाती धूप में मजदूरों को वहीं घंटों बैठे रहना पड़ा. ये मजदूर महानगरों से अपने गांव के लिए निकले हैं और लगातार 3-4 दिन से पैदल चल रहे हैं. इन मजदूरों में बड़ी तादाद में महिला और बच्चे भी शामिल हैं, जो भरी दोपहर  में भूख और प्यास से तड़प उठे.

झांसी और दतिया प्रशासन आए आमने-सामने

जब इस घटना की जानकारी दतिया पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर को दी गई, तो सीमा पर कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इसके बाद सीमा पर मजदूरों को रोकने को लेकर झांसी और दतिया प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर विवाद हुआ. कई बार सीमा पर बेरिकेड्स लगाने पर दोनों तरफ की पुलिस झगड़ती नजर आई है.

UP पुलिस ने की कुछ मजदूरों के साथ की मारपीट

इस सरकारी ड्रामे के बीच ये मजदूरों को खाने पीने के लाले पड़ गए. स्थानीय अखबार नईदुनिया के मुताबिक उत्तर प्रदेेश की पुलिस ने कुछ मजदूरों के साथ हाथापाई भी की. रोके जाने के बाद जब कुछ मजदूरों ने झांसी की सीमा पार करने की कोशिश की तो यूपी पुलिस ने इन मजदूरों पर लाठियों से हमला किया. ये देखकर वहां मजदूरों की भीड़ उग्र हो गई. मौके पर पहुंचे दतिया के अधिकारियों ने बाद में स्थिति को संभाला.

दो राज्यों के अधिकारियों के बीच ये नोंक-झोंक करीब 5 घंटे तक चली. हजारों मजदूर तब तक वहीं डेरा जमाए बैठे रहे. हांलाकि बाद में दतिया अधिकारियों की बात पर एक-एक कर वाहनों को दतिया सीमा के लिए जाने दिया गया. हांलाकि कुछ स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने मजदूरों की मदद की, उनकी भोजन-पानी की व्यवस्था की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT