Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जलवायु परिवर्तन पर दीया मिर्ज़ा और एक्सपर्ट पैनल के साथ चर्चा - अभी रजिस्टर करें

जलवायु परिवर्तन पर दीया मिर्ज़ा और एक्सपर्ट पैनल के साथ चर्चा - अभी रजिस्टर करें

इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए कृपया Q-इनसाइडर बनें.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>जलवायु परिवर्तन पर दीया मिर्ज़ा और एक्सपर्ट पैनल के साथ चर्चा</p></div>
i

जलवायु परिवर्तन पर दीया मिर्ज़ा और एक्सपर्ट पैनल के साथ चर्चा

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

हम एनालिसिस, शॉर्ट डॉक्यूमेंट्रीज, ग्राउंड जीरो से स्टोरी और हमारे क्लाइमेट एक्सप्लेनर 'The Cilmate Change Dictionary' के जरिये आपके लिए जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुद्दों पर स्टोरीज लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

इस चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए, हम दीया मिर्ज़ा और हमारे एक्सपर्ट पैनल के साथ एक लाइव ऑनलाइन इवेंट 'Living With Climate Change: Seeking Sustainable Solutions' का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें हम जलवायु परिवर्तन पर हमारी कुछ स्टोरीज को भी प्रीव्यू करेंगे.

ये इवेंट सिर्फ मेंबर्स के लिए है. इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए कृपया Q-इनसाइडर बनें. Q-इनसाइडर बनने के लिए यहां क्लिक करें.

इस लाइव इवेंट में जलवायु परिवर्तन पर हमारी ये डॉक्यूमेंट्री प्रीव्यू होंगी:

Rising Waters and Sinking City: Mumbai Against the Tides — मुंबई के लोगों पर जलवायु परिवर्तन और बढ़ते जलस्तर का प्रभाव. इंटरैक्टिव यहां देखिए.

Flooded But Parched in Chennai — चेन्नई में हर साल बाढ़ और सूखे की स्थिति क्यों पैदा होती है? हम दो पार्ट की इस सीरीज में जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रेलर देखिए.

Climate Change on Your Plate — क्या जलवायु परिवर्तन आपके खाने में भी बदलाव कर रहा है? ये जानने के लिए हमने सेब का हिमाचल प्रदेश से लेकर सुपरमार्केट तक सफर देखा. ट्रेलर देखिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमारा पैनल:

दीया मिर्ज़ा, एनवायरनमेंट गुडविल एंबैस्डर और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए यूनाइटेड नेशन्स सेक्रेटरी जनरल की एडवोकेट

हरजीत सिंह, हेड-ग्लोबल पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी, क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क इंटरनेशनल एंड ग्लोबल एंगेजमेंट डायरेक्टर, फॉसिल फ्यूल नॉन-प्रॉफिलट्रेशन ट्रीटी

लियो सलधाना, फाउंडिंग ट्रस्टी कोऑर्डिनेटर, एनवायरनमेंट सपोर्ट ग्रुप (ESG)

दीपिंदर कपूर, सीनियर डेवलपमेंट एंड WASH एक्सपर्ट, नई दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स में सैनिटेशन कैपेसिटी बिल्डिंग प्लेटफॉर्म का नेतृत्व, और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरवमेंट (CSE) में वॉटर प्रोग्राम के डायरेक्टर

अश्विन महेश, NASA के साथ पूर्व क्लाइमेट साइंटिस्ट. अर्बनिस्ट, जर्नलिस्ट, नेता और सोशल टेक्नोलॉजिस्ट

द्वारकादास सुरेश, सोलर सुरेश के नाम से जाने जाने वाले, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्थानीय समाधानों पर काम करने वाले एक नागरिक

Q-इनसाइडर बनने के लिए तुरंत यहां क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT