advertisement
राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर कई राज्यों ने विरोध जताया है और इसे लागू करने से इनकार किया है. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि वह राज्य में एनआरसी लागू नहीं करेंगे. वहीं, अब आंध्र प्रदेश सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी एनआरसी को नकारने वाला बयान दिया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इसके लिए प्रशांत किशोर ने उन्हें मनाया है.
जगन मोहन रेड्डी और प्रशांत किशोर मित्रता काफी चर्चाओं में रही है. आंध्र प्रदेश को फतेह करने में प्रशांत ने रेड्डी का साथ दिया था. अब ऐसे में कहा जा रहा है कि एनआरसी का विरोध कर रहे प्रशांत किशोर ने जगन मोहन रेड्डी को भी इसके विरोध के लिए मना लिया है. जिसके बाद रेड्डी ने कहा है कि वह एनआरसी को राज्य में लागू नहीं करेंगे.
एक समारोह में जगन मोहन रेड्डी ने एनआरसी पर बयान देते हुए कहा,
जगन मोहन मोहन रेड्डी ने कहा, हमारे डिप्टी सीएम एक अल्पसंख्यक नेता हैं, उन्होंने हाल ही में कहा था कि हम एनआरसी का विरोध करेंगे. उन्होंने बयान देने से पहले मुझसे बात की थी.
एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार और कांग्रेस शासित राज्यों ने पहले ही विरोध जताया था. अब आंध्र प्रदेश भी इसके विरोध में खड़ी हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)