advertisement
दिल्ली को झुग्गी मुक्त करने की योजना के नाम पर सिविक एजेंसियों की झुग्गी बस्तियों को ढहा देने की कार्रवाई अब पूरी नहीं हो पाएगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसके तहत सिविक एजेंसियों को एक जनवरी 2015 से पहले बनी किसी भी झुग्गी बस्ती को तोड़ने नहीं दिया जाएगा.
केजरीवाल ने लाजपत नगर के जलविहार मद्रासी झुग्गीबस्ती में 250 सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन करते हुए इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी. केजरीवाल ने कहा कि बुधवार को कैबिनेट की बैठक में दिल्ली को साल 2022 तक झुग्गीमुक्त करने की योजना से जुड़े दो अहम फैसले लिए गए हैं.
केजरीवाल ने बताया कि पहले से मंजूर 'जहां झुग्गी वहीं घर' योजना के तहत सरकार झुग्गीवासियों को पक्के घर बनाकर देने संबंधी परियोजना की आधारशिला अगले महीने संगम विहार में रखेगी.
सीएम केजरीवाल ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झुग्गी बस्तियों के आसपास 810 सार्वजनिक शौचालयों की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली को अगले साल 31 मार्च तक खुले में शौच की समस्या से मुक्त बनाने का लक्ष्य है. इसके तहत दो साल में अभी तक 10,503 शौचालय बनाकर जनता को उपयोग के लिये सौंप दिए गए हैं.
(इनपुट भाषा से)
(इस एडमिशन सीजन में द क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)