advertisement
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना प्रधान सचिव नियुक्त करने से पहले राजेंद्र कुमार के बैकग्राउंड की जांच कर लेनी चाहिए थी.
अन्ना ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को अगर केजरीवाल के प्रधान सचिव के खिलाफ कोई शिकायत मिली थी, तो इस पर कार्रवाई पहले ही होनी चाहिए थी.
अन्ना हजारे ने बुधवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित अपने गांव रालेगण सिद्धि में संवाददाताओं से कहा,
अन्ना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से हमेशा कहा है कि अपने आस-पास मजबूत चरित्र के लोगों को रखो. अन्ना ने कहा,
गौरतलब है कि सीबीआई ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा था. दिल्ली सरकार का कहना है कि मुख्यमंत्री के ऑफिस की भी छानबीन की गई थी. इस मसले पर सियासत भी तेज होती जा रही है.
---इनपुट IANS से
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)