CM नीतीश का ऐलान- बिहार में मिलेगी ताजा ताड़ी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबंबदी एक बड़ा सामाजिक आंदोलन है.

द क्विंट
भारत
Updated:
बिहार के सीएम नीतिश कुमार (फोटो: Reuters)
i
बिहार के सीएम नीतिश कुमार (फोटो: Reuters)
null

advertisement

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू कर बिहार ने बापू (महात्मा गांधी) के सपने को साकार किया है. उन्होंने इसकी सफलता का श्रेय नारी शक्ति को दिया.

बड़ा सामाजिक आंदोलन है शराबबंदी

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी एक बड़ा सामाजिक आंदोलन है. उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जहां भी अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना मिलती है, सामूहिक रूप से भट्ठी तोड़ दें, पुलिस आपकी मदद करेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब ताजा ताड़ी का इंतजाम

नीतीश ने कहा कि अगले एक साल में सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि सुबह होने से पहले ताड़ के रस को उतार लिया जाएगा और उसे बोतलबंद पेय पदार्थ के रूप में लोगों तक को पहुंचाया जाएगा.

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक समुदाय को ताड़ी बेचने के लिए बहकाने की साजिश कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. दरअसल, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पासी समुदाय से कहा है कि डरें नहीं, प्रतिबंध के बावजूद ताड़ी बेचते रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2016,11:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT