advertisement
मध्य प्रदेश के मंदसौर में शांति बहाली के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनशन पर बैठ गए हैं. वे ये अनशन भोपाल के दशहरा ग्राउंड में कर रहे हैं. इसके लिए एक बड़ा पंडाल बनाया गया है और वहां सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.
अनशन पर बैठने के बाद मुख्यमंत्री ने किसानों को उनसे मिलने की अपील है.
इस बीच मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि वो किसानों के कर्ज माफी का समर्थन नहीं करते हैं.
मध्य प्रदेश में हिंसक किसान आंदोलन को लेकर घिरे शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपने सरकारी निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनशन का ऐलान किया था.
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शांति बहाली की कोशिश में उपवास करेंगे, वहीं किसान अभी भी नाराज ही नजर आ रहे हैं. किसानों ने जेल भरो आंदोलन करने का ऐलान किया है. इसके अलावा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेंगे. राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ, आम किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन सहित अन्य संगठनों के नेता इसमें शामिल होंगे.
हिंसा प्रभावित मंदसौर जिले के बड़ावन गांव में शुक्रवार को एक 26 साल के किसान की मौत हो गई. गांववालों ने आरोप लगाया कि पुलिसवालों ने उसकी पिटाई की थी.
कर्जमाफी, खेती के लिए बिना ब्याज कर्ज, किसानों के लिए पेंशन योजना समेत अन्य मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. राज्य के कई जिले छावनी में तब्दील हैं, सुरक्षा बल तैनात हैं और RAF की 2 और टुकड़ियों को मध्य प्रदेश भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:
क्या मंदसौर आंदोलन राजनीति से प्रेरित है?
किसान आंदोलन: पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी
मंदसौर जाएगी आम आदमी पार्टी की टीम, पीएम की ‘चुप्पी’ पर उठाए सवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)