advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दौरे पर लगातार बयान देकर सुर्खियों में बने हुए हैं. योगी ने दौरे के दूसरे दिन दिवाली के मौके पर राम की प्रतिमा को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम की एक 'दर्शनीय मूर्ति' स्थापित हो, इसके बारे में चर्चा की जाएगी.
योगी ने प्लान के बारे में मीडिया से कहा कि राम की 'पूजनीय मूर्ति' मंदिर के भीतर होगी, लेकिन 'दर्शनीय मूर्ति' दूसरी होगी, जो अयोध्या की पहचान बन सके. उन्होंने ये भी कहा कि मूर्ति स्थापित करने के लिए एक-दो जगह भी देखी गई है. सीएम ने कहा:
इससे पहले ऐसी खबर आ चुकी है कि योगी आदित्यनाथ अयोध्या में सरयू तट पर श्रीराम की विशाल प्रतिमा बनाना चाहते हैं. चर्चा है कि ये प्रतिमा 150 मीटर ऊंची होगी और कांसे से बनी होगी.
एक दिन पहले, छोटी दिवाली पर योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किए जाने का ऐलान किया था.
इस मौके पर योगी ने कहा था:
सीएम योगी ने राम के नाम पर एयरपोर्ट बनाने का वादा कर चुके हैं. योगी ने राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाने का भी ऐलान किया. उन्होंने ये भी कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)