Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM योगी बोले-बढ़ती आबादी विकास में बाधा,नई जनसंख्या नीति का ऐलान

CM योगी बोले-बढ़ती आबादी विकास में बाधा,नई जनसंख्या नीति का ऐलान

New Population Policy: पर सीएम ने कहा जनसंख्या नियंत्रण के लिए और कोशिश की जरूरत है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
i
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(Photo: क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का विमोचन किया. एक कार्यक्रम के दौरान योगी ने नई नीति का ऐलान किया. योगी ने कहा कि बढ़ती आबादी विकास में बाधक होती है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए और कोशिश की जरूरत है.

समाज के विभिन्न तबकों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार इस जनसंख्या नीति को लागू करने का काम कर रही है. जनसंख्या नीति का संबंध केवल जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही नहीं है बल्कि हर एक नागरिक के ​जीवन में खुशहाली और समृद्धि का रास्ता उसके द्वार तक पहुंचाना भी है
CM योगी आदित्यनाथ

नई जनसंख्या नीति में 2026 तक जन्म दर 2.1 प्रति हजार जनसंख्या और 2030 तक 1.9 करने का लक्ष्य रखा गया है. 

नई नीति में प्रमुख बिंदुओं में से एक 11 से 19 साल के बीच के किशोरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के बेहतर प्रबंधन के अलावा बुजुर्गों की देखभाल के लिए व्यापक व्यवस्था करना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य विधि आयोग द्वारा जारी उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण एवं कल्याण) विधेयक-2021 के मसौदे में बच्चे दो ही अच्छे पर प्रकाश डाला गया है. प्रस्ताव के मुताबिक, जो माता-पिता अपने परिवार को केवल दो बच्चों तक सीमित रखते हैं और सरकारी सेवा में हैं और स्वैच्छिक नसबंदी करवा रहे हैं, उन्हें दो अतिरिक्त वेतन वृद्धि, पदोन्नति, सरकारी आवास योजनाओं में छूट, पीएफ में नियोक्ता का योगदान बढ़ाने जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

UP की जनसंख्या नीति पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि UP की जनसंख्या का कैसे देश और उत्तर प्रदेश के हित में श्रमशक्ति के रूप में इस्तेमाल हो, इस पर UP में काम चल रहा है. इस सबके पीछे हमारी पार्टी की एक दृष्टि है कि UP को कैसे एक ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का राज्य बनाया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2021,01:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT