Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अयोध्या में सालों से बंद रामलीला का फिर होगा मंचन- CM योगी का आदेश

अयोध्या में सालों से बंद रामलीला का फिर होगा मंचन- CM योगी का आदेश

योगी का आदेश- जल्द से जल्द बदले धार्मिक स्थलों की सूरत

अंशुल तिवारी
भारत
Published:
(फोटोः Twitter)
i
(फोटोः Twitter)
null

advertisement

यूपी की योगी सरकार ने अयोध्या में सालों से से बंद पड़ी रामलीला का मंचन फिर से शुरू किए जाने का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मथुरा में रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या के कार्यक्रम भी फिर से शुरू कराए जाएं.

यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में रामलीला का मंचन कई साल से बंद चल रहा था, जिसे फिर से शुरू कराने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

अयोध्या में कई सालों से बंद पड़ी रामलीला का मंचन प्रारम्भ कराया जाए. इसी प्रकार मथुरा में रासलीला और चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया जाये.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

15 दिन के भीतर बनेंगे कैलाश मानसरोवर यात्रा और सिंधु यात्रा के लिए ई पोर्टल

मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मन्दिर में ई-पूजा, ई-डोनेशन, कैलाश मानसरोवर यात्रा के अलावा सिन्धु यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन और ई-डिस्ट्रक्टि पोर्टल वेबसाइट को 15 दिन के भीतर लॉन्च कराने के निर्देश दिये हैं.

योगी ने कल देर रात धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार बाउण्ड्री निर्माण के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुये अप्रोच रोड बनाने का कार्य प्राथमिकता पर पूरा कराया जाये.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब बदलेगी धार्मिक स्थलों की सूरत

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में 14 . 77 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भजन संध्या स्थल का निर्माण कार्य जून 2018 तक निर्धारित मानकों और गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूरा करा लिया जाये. चित्रकूट में भजन संध्या और परिक्रमा स्थल के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत 13.75 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले कार्यों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय में पूरा करा लिया जाये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुप्रसिद्ध मंदिरों के संपर्क मार्ग चार लेन बनाये जाने के साथ-साथ जन सुविधा हेतु बैठने, विश्राम गृह, पेयजल सुविधाओं के विकास कार्य भी प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जायें.

धार्मिक स्थलों के धार्मिक तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्राथमिकता से पूरा कराया जाये. उन्होंने ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा परिपथ का विकास और जनसुविधा कार्य विकसित कराये जाने के निर्देश दिये.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT