advertisement
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 60 से अधिक नवजातों की मौत का मातम छाया हुआ है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में जनमाष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारियों के आदेश दिए हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुल्खान सिंह को रविवार देर रात जारी निर्देश में योगी ने कहा, "कृष्ण जन्माष्टमी महत्वपूर्ण त्योहार है और पुलिस को इसे पारंपरिक और भव्य तरीके से आयोजित करना चाहिए."
आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल भगवान कृष्ण के जन्म के उत्सव को भारतीय परंपराओं के साथ मनाया जाना चाहिए.
इस आदेश के बाद डीजीपी सिंह ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों, रेलवे के पुलिस अधीक्षकों और प्रांतीय सशस्त्र पुलिसबल (पीएसी) को पत्र लिखा और इन दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा.
राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस तरह के जो कार्यक्रम पहले निर्धारित किए जा चुके हैं, उनमें फिर से सुधार किया जाएगा.
गोरखपुर में बीते सप्ताह बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई 65 बच्चों की मौत से हाहाकार मचा हुआ है.
उस बीच सीएम योगी के इस निर्देश के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वीर ने कहा, "यह हास्यास्पद, दुखद और कुछ हद तक सत्ता में बैठे लोगों की मानसिकता को दर्शाता है. वे इन त्रासदियों के बीच अपने एजेंडे पर आगे बढ़ते रहेंगे."
अन्य राजनीतिक दलों ने भी राज्य सरकार के इस फैसले की निंदा की है.
-(इनपुट Ians से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)