advertisement
दिल्ली और एनसीआर में CNG की कीमतें बढ़ गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( आईजीएल ) ने बताया कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 0.95 रुपये और एनसीआर में 1.26 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. ये नई कीमतें सोमवार को आधी रात से लागू होगी. एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद शहर आते हैं.
दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 39.71 रुपये प्रति किलो और एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद) में नई कीमत 49.20 रुपये प्रति किलो होगी.
दिल्ली में पीएनजी की कीमत 0.80 रुपये बढ़कर 25.19 प्रति एससीएम से 25.99 प्रति एससीएम हो गई. वहीं एनसीआर में पीएनजी 0.91 रुपये बढ़कर 26.73 से 27.64 एससीएम हो गया है.
आईजीएल दिल्ली में करीब 5.5 लाख परिवार और एनसीआर में 2.5 लाख परिवारों को पीएनजी सप्लाई करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)