advertisement
दिल्ली - एनसीआर में पेट्रोल - डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में शनिवार को प्रति किलोग्राम 63 पैसे और पाइपलाइन रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में 1.11 रुपये का इजाफा किया. बढ़ी हुई कीमतें शनिवार आधीरात से लागू हो गई हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 42.60 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह कीमत 49.30 रुपये प्रति किलोग्राम होगी.
वहीं, रेवाड़ी में सीएनजी की कीमत 63 पैसे बढ़ने के बाद 51.62 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 52.25 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
कंपनी ने घरों में पाइप से भेजी जाने वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमतों में 1.11 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है. दिल्ली में पीएनजी की कीमत अब 27.14 रुपये मानक प्रति घनमीटर से बढ़कर 28.25 रुपये मानक प्रति घनमीटर हो गई है.
इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 30.10 रुपये मानक प्रति घनमीटर होगी. यहां इसमें 1.26 रुपये मानक प्रति घनमीटर की बढ़ोतरी की गई है.
रेवाड़ी आपूर्ति में पीएनजी की कीमत में 1.12 रुपये का इजाफा किया गया है. ये अब 29.90 रुपये मानक प्रति घन मीटर होगी.
कंपनी दिल्ली में 6.4 लाख और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी में तीन लाख घरों में पीएनजी पहुंचाती है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में बहुत गिरावट आई है. इससे उसके द्वारा खरीदी जाने वाली प्राकृतिक गैस का आधार मूल्य बढ़ गया है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)