advertisement
केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाली एक फ्लाइ़ट के सभी यात्रियों को उतार दिया गया. ऐसा एक ब्रिटिश नागरिक के फ्लाइट में सवार होने के चलते किया गया.
दरअसल फ्लाइट में सवार एक ब्रिटिश नागरिक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. उसका सैंपल कल लिया गया था और उसे क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया था.
बता दें इस वक्त भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है. फिलहाल इस संक्रमण के 107 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो लोगों की मौत हुई है. पहली मौत कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 साल के बुजुर्ग की हुई. वहीं दूसरी मौत दिल्ली में एक 68 साल की महिला की हुई.
अब तक 10 लोग इस संक्रमण का शिकार होने के बाद ठीक भी हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. वहां 32 लोगों में यह संक्रमण पाया गया है. वहीं केरल में 22 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. इसके अलावा कर्नाटक में 6, दिल्ली में 7, राजस्थान में 2, उत्तरप्रदेश में 11 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, पंजाब, तेलंगाना में एक-एक मामला सामने आया है. हरियाणा के मानेसर कैंप में 14 संक्रमित विदेशियों को भी रखा गया है.
जर्मनी और फ्रांस में भी चार हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले हैं. जर्मनी में 9, तो फ्रांस में 91 लोगों की मौत भी हुई है.
चीन और इटली के बाद दुनिया में इस वायरस का सबसे ज्यादा निशाना ईरान और दक्षिण कोरिया बने हैं. ईरान में 12,729 लोगों वायरस का शिकार बने हैं, जिनमें से 611 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. वहीं दक्षिण कोरिया में 8,162 लोगों में संक्रमण फैला है, जिनमें से 75 लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें ये भी: कोरोनावायरस:सार्क देशों के नेताओं से रणनीति पर चर्चा करेंगे मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)