Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोबरापोस्ट स्टिंगःपेटीएम का दावा, पीएमओ ने यूजर्स डाटा मांगे थे 

कोबरापोस्ट स्टिंगःपेटीएम का दावा, पीएमओ ने यूजर्स डाटा मांगे थे 

कोबरापोस्ट ने दावा किया, पेटीएम हिंदुत्व के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए तैयार था 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोबरापोस्ट के स्टिंग में पेटीएम को घेरने की कोशिश 
i
कोबरापोस्ट के स्टिंग में पेटीएम को घेरने की कोशिश 
फोटो - द क्विंट 

advertisement

कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कई नामी-गिरामी मी़डिया घरानों के साथ पेमेंट एप पेटीएम ने भी पैसे लेकर पहले हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने की हामी भर दी थी. कोबरापोस्ट की ओर से स्टिंग वरिष्ठ पत्रकार पुष्प शर्मा ने यह जांचने का फैसला किया कि क्या पेटीएम भी अपने ऐप पर उनके एजेंडे को बढ़ावा दे सकता है.

जब वो उपाध्यक्ष सुधांशु गुप्ता और सीनियर उपाध्यक्ष अजय शेखर शर्मा से पेटीएम के नोएडा कार्यालय में मिले थे तो मुलाकात काफी चौंकाने वाली साबित हुई, क्योंकि टॉप लेवल के इन अधिकारियों ने न केवल आरएसएस के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों का खुलासा किया बल्कि यह भी स्वीकार किया कि वे अपने लाखों ऐप यूजर्स की सूचनाएं केंद्र सरकार के साथ साझा कर सकते हैं.

पुष्प इन्हें अपने एजेंडे के बारे में बताते हैं और सुधांशु से पूछते हैं कि वो कैसे पेटीम के जरिए इसे प्रमोट करना पसंद करेंगे पुष्प की बात पूरी होते ही सुधांशु कहते हैं जब आप बात कर रहे हैं तो मुझे इसके कुछ आइडिया मिल रहे हैं. सुधांशु कहते हैं

तो हम क्या करते हैं ना हम पेटीएम एप पे क्विज चलाते हैं …हम आपकी भगवत गीता के राऊंड चला देंगे ” पुष्प कहते है कि हिंदुत्व को प्रमोट करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. सुधांशु आगे कहते हैं कि “बिल्कुल वो ही क्विज चला देते हैं लोग मतलब आप विश्वास नहीं करोगे कुछ को डेली कम से कम 25-30 हजार लोग आकर ये क्विज खेलते हैं..ये चला देते हैं हम आपके लिए”
सुधांशु गुप्त, पेटीएम 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पेटीएम के अजय शेखर शर्मा ने कहा, संघ से बहुत जुड़ा हुआ हूं

पुष्प की बैठक सुधांशु के साथ पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और विजय शेखर शर्मा के छोटे भाई अजय शेखर शर्मा से होती है. वह कहते हैं “संगठन को सामने नहीं लाएंगे ? मैं तो संघ से बहुत जुड़ा हुआ हूं” इस एक वाक्य के जरिए अजय शेखर संघ से अपने जुड़ाव का खुलासा करते हैं. आगे अजय शेखर अरुण कुमार, कृष्णा गोपाल, एस के मिश्रा और यहां तक कि शिवराज चौहान से भी अपनी नजदीकियों के बारे में बताते हैं. अजय शेखर बताते है कि उनकी संघ के इन सभी बड़े नेताओं से बातचीत है, और उनसे व्यावसायिक रिश्ते भी है.

अजय शर्मा एक तरफ कहते हैं कि वह बचपन से आरएसएस के करीब है, और दूसरी तरफ हमें बता रहे हैं कि हम बिजनेस से जुड़े हुए हैं. ये साबित करने के लिए कि वे सरकार और आरएसएस दोनों के करीब कितने करीब हैं, अजय शेखर ने एक और खुलासा किया

“जब JK में बंद हुए थे ना पत्थर... तो हमारी personally PMO से फोन आया था कहा गया था कि data दे दो हो सकता है कि Paytm user हों?

अजय शर्मा ने आरएसएस नेताओं से रिश्तों का बखान किया

बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं से अपने संबंधों का जिक्र करने के बाद अजय शेखर एक और खुलासा करते हैं. ये बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का जिक्र करते हुए कहते हैं कि “देखो ये जो कैलाश जी हैं ये मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं.. मतलब इन्होंने हमारे बहुत काम किए हैं.. मेरे एक दोस्त बंगाल में IPS है, इनके लिए बहुत काम कर रहा है वो इस टाइम.. ये शिवराज जी हैं इनसे ओह मतलब ये जानते हैं अजय शेखर.

आगे पुष्प कहते हैं कि मोहन भागवत जी उनके गुरुजी से मिलने आश्रम आए थे और वहां पर उन्होंने इन सब बातों पर चर्चा की थी. लिहाजा ऐसा कुछ है कि आप इसपर उनसे बात करें और कहें कि उन्होंने सीधा आपको आदेश क्यों नहीं दिया. इसपर अजय शेखर कहते हैं कि “नहीं छोटी नहीं है मैं मान रहा हूं लेकिन जब मैं मोहन भागवत जी के साथ सारे काम कर रहा हूं और मोहन भागवत जी कहें भैया तुम ये कर रहे हो तो उनको बता तो दूं कि आपके लिए कर रहा हूं”

कोबरापोस्ट का दावा, पेटीएम ने प्राइवेसी की शर्तों का उल्लंघन किया

कोबरापोस्ट का कहना है कि paytm का दावा है “हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी किसी तीसरे पक्ष को नहीं बेचेंगे, साझा नहीं करेंगे या अनचाहे email और sms के लिए email address या मोबाइल नंबर इस्तेमाल नहीं करेंगे. paytm द्वारा भेजे गए कोई भी email या sms केवल सहमत सेवाओं के तहत होता है जो की इस गोपनीय नीति के प्रावधान के संबंध में होता है" लेकिन तहकीकात में ये भी पता लगा कि ये उनकी इस नीति का पूरी तरह उल्लंघन है. सरकार के साथ data share करते वक़्त भी paytm ने अपनी सुरक्षा नीति का भी उल्लंघन किया. हमारे नियंत्रण में जानकारी के नुकसान, दुरुपयोग और परिवर्तन की सुरक्षा के लिए पेटीएम के पास कड़े सुरक्षा उपाय हैं। जब भी आप अपनी खाता जानकारी बदलते या एक्सेस करते हैं, तो हम एक सुरक्षित सर्वर का उपयोग करते हैं। एक बार आपकी जानकारी हमारे कब्जे में हो जाने के बाद हम सख्त सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करते हैं, इसे गलत हाथों में पहुंचने के खिलाफ सुरक्षित करते हैं.

कोबरापोस्ट के स्टिंग में अजय शेखर शर्मा को यूजर्स डाटा के बारे में खुलासा करते दिखाया गया हैफोटो - क्विंट हिंदी 

पेटीएम ने आरोपों का खंडन किया

पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने अजय शेखर ने कोबरापोस्ट की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने उन आरोपों का गलत बताया है जिनमें कहा गया है कि पेटीएम ने पीएम को साथ यूजर्स के डाटा साझा किए. अजय पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के भाई हैं.

ये भी पढ़ें - कोबरा पोस्ट ने अपने स्टिंग में इंडिया टुडे ग्रुप पर आरोप लगाए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 May 2018,10:58 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT