Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई ओवरब्रिज हादसा: 26/11 के बाद ‘कसाब पुल’ बना गया यह ब्रिज

मुंबई ओवरब्रिज हादसा: 26/11 के बाद ‘कसाब पुल’ बना गया यह ब्रिज

कसाब इसी फुटओवर ब्रिज से होकर कामा अस्पताल पहुंचा था और वहां गोलियां बरसाई थीं

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
मुंबई हमले में जिंदा पकड़ा गया एक मात्र जिंदा आतंकी अजमल कसाब
i
मुंबई हमले में जिंदा पकड़ा गया एक मात्र जिंदा आतंकी अजमल कसाब
(फोटोः Reuters)

advertisement

मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास जिस फुटओवर ब्रिज हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई उसका नाम हिमालया फुटब्रिज है. लेकिन 2008 में 26 नवंबर को हमलावर आतंकियों में शामिल अजमल कसाब इसी फुटओवर ब्रिज से होकर कामा अस्पताल पहुंचा था और वहां गोलियां बरसाई थीं. वारदात के बाद पत्रकारों ने इसका नाम कसाब ब्रिज रख दिया था. बाद में लोग इसे कसाब ब्रिज कहने लगे. मुंबई हमले में 58 लोग मारे गए थे और 104 अन्य घायल हुए थे.

इसी ब्रिज से गुजरते वक्त ली गई थी कसाब की फोटो

अजमल कसाब जब इस फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल कर रहा था, तब मुंबई के फोटो पत्रकार सेबेस्टियन डिसूजा ने उसकी फोटो खींची थी. यह फोटो कसाब को सजा दिलाने में मददगार रहा था. कसाब के साथ उसका आतंकी दोस्त इस्माइल खान भी था.

यहां से कामा अस्पताल पहुंच कर बरपाया गया था कहर

26 नवंबर 2208 को आतंकी सीएसटी में गोलीबारी करने बाद इस फुटओवर ब्रिज से कामा अस्पताल में पहुंच कर लोगों पर गोलीबारी की थी. इस दौरान उन लोगों ने हेमत करकरे समेत पुलिस के कई आला अफसरों को निशाना बनाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुरुवार को फुटओवर ब्रिज हादसे में इस 6 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए. ओवरब्रिज का इस्तेमाल पैदल यात्री कर रहे थे. दिन में इसकी मरम्मत भी चल रही थी. पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फुटओवर ब्रिज हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताई.

महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी कटघरे में

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री विनोद तावड़े ने इस घटना की जांच बीएमसी और रेलवे के संयुक्त टीम से करवाने की बात कही. AIMIM के विधायक वारिस पठान ने इस मामले के लिए राज्य सरकार और बीएमसी को जिम्मेदार बताया. कांग्रेस के मिलिंद देवडा ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT