advertisement
बहुत से लोगों की जिंदगी में ऐसा होता होगा जब छोटे-छोटे पल उनके लिए बड़ी चीज बन जाएं. महाराष्ट्र के अकोला के कलेक्टर जी. श्रीकांत ने कुछ ऐसा ही किया, जो उनके ड्राइवर दिगंबर थाक के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया.
दिगंबर थाक 58 साल के हैं. और पिछले 18 साल से कई बड़े अधिकारियों के ड्राइवर के तौर पर काम कर चुके हैं. रिटायरमेंट के वक्त पर जब दिगंबर की बेटी की शादी का मौका आया तो डीएम जी. श्रीकांत उसमें शामिल होने गए. जब दिगंबर की बेटी विदाई होने लगी तो श्रीकांत खुद ड्राइवर बनकर उनकी बेटी को घर तक छोड़कर आए.
जी. श्रीकांत से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वह भी सुनने लायक था.
मान गए कलेक्टर साहब, आपने सिर्फ दिगंबर थाक के लिए ही इस दिन को यादगार नहीं बनाया है, बल्कि सभी को एक अच्छी सीख भी दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)