advertisement
कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश में बदलाव करते हुए अब गुजरात हाईकोर्ट के जज अकील कुरैशी को त्रिपुरा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की है. बता दें कॉलेजियम ने पहले कुरैशी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने की सिफारिश की थी.
लेकिन सरकार ने सिफारिश पर मुहर नहीं लगाई और कई दिन तक इसे लंबित रखा. हाल ही में सरकार ने सिफारिश को कॉलेजियम के पास फिर से विचार करने के लिए भेजा था.
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर आए नए ऑर्डर में लिखा है,
कॉलेजियम ने जिन सुझावों को सरकार के पास भेजा था, उनमें कुरैशी को छोड़कर सभी को नियुक्ति दी जा चुकी है. जस्टिस कुरैशी की नियुक्ति में हो रही देरी पर गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.
एसोसिएशन की तरफ से सीनियर एडवोकेट फली नरीमन ने पैरवी की थी. सुनवाई में फली नरीमन ने बिना कारण बताए देरी करने पर सरकार की आलोचना की थी.
16 सितंबर को मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने बताया कि सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश को हाल ही में पुनर्विचार के लिए वापस भेजा है. साथ ही कॉलेजियम ने कुरैशी की नियुक्ति पर पुनर्विचार की सरकारी मांग मान ली है. जल्द ही फैसले को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
पढ़ें ये भी: अपने ‘घर’ जाने की आजादी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे गुलाम नबी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)