जश्न-ए-रेख्ता: उर्दू के रंग में गुलजार होगी दिल्ली

उर्दू का जश्न नई दिल्ली में 17 से 19 फरवरी के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में मनाया जाएगा.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: Rekhta/Facebook)
i
(फोटो: Rekhta/Facebook)
null

advertisement

उर्दू के जश्न को समर्पित समारोह “जश्न-ए-रेख्ता” से राजधानी एक बार फिर गूंजने वाली है. दुनिया भर के 100 से अधिक लेखक, कवि, कलाकार, साहित्यकार, गायक और कई दिग्गज हस्तियां ऊर्दू की नजाकत आपको बताएंगे.

उर्दू का जश्न नई दिल्ली में 17 से 19 फरवरी के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में मनाया जाएगा. यह जश्न-ए-रेख़्ता का तीसरा भाग होगा. पिछली बार की तरह ही इस बार भी उर्दू प्रेमियों के लिए एंट्री फ्री है.

उर्दू की शानदार विरासत को जीवंत करेंगे गुलजार, जावेद सिद्दीकी, इरफान हबीब, अरूंधति राय, प्रसून जोशी, एम एस सथ्यू, अन्नू कपूर, वसीम बरेलवी, अशोक चक्रधर, कुमार विश्वास, प्रेम चोपड़ा, सौरभ शुक्ला, हसं राज हसं, जस्टिस टी एस ठाकुर, सईद नक्रवी, नादिरा जैसी हस्तियां.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Feb 2017,10:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT