advertisement
नया साल हर्षोल्लास (New Year) के साथ कई बदलाव लेकर आया है, जिसका असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा. 1 जनवरी से मारुति-सुजुकी सहित लग्जरी कारों की भी प्राइस (Car Price Hike) बढ़ गई है. वहीं, कर्मिशयल गैस के दाम कम हुए हैं. चलिए जानते हैं नए साल में क्या सस्ता और महंगा हुआ?
कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में थोड़ी गिरावट हुई है. दिल्ली में गैस सिलेंडर के दाम 1.5 रुपए कम हुए है. अब राजधानी में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1755.50 रुपये हो गया है. मुंबई में भी कॉमर्शियल गैस पर 1.50 रुपया कम हुआ, जिसके बाद कॉमर्शियल गैस के भाव 1708.50 रुपये हो गए. चेन्नई में सबसे ज्यादा 4.5 रुपए दाम कम हुए, जिसके बाद यहां गैस सिलेंडर 1924.50 रुपए हैं.
हालांकि, खाना पकाने के लिए उपयोग की जाने वाली घरेलू एलपीजी की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. घरेलू गैस की कीमत 903 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम है.
नए साल से मारुति, टाटा, होंडा समेत कई कंपनी की कारें महंगी हो गई हैं. टाटा मोटर्स ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3 प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. वहीं, लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतें 2 प्रतिशत तक बढ़ाई है.
सरकार ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. इस योजना में निवेश करने पर अब सालाना 8% के बजाय 8.20% ब्याज दिया जाएगा.
ऐसे में सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए आप अपनी बेटी के नाम पर डिपॉजिट कर उसका भविष्य फाइनेंशियली सुरक्षित कर सकते हैं. इसमें आपको सलाना 7.10 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा.
जेट ईंधन यानी हवाई जहाज में यूज होने वाले ईंधन की कीमत में 1 जनवरी को 4 प्रतिशत कटौती की गई. एक महीने में तीसरी बार एटीएफ सस्ता हुआ है. ATF के दाम 1.06 लाख रुपए प्रति किलोलीटर से अब 1.01 लाख रुपए प्रति किलोलीटर हो गए हैं. ऐसे में हवाई किराया भी सस्ता हो सकता है.
इसके अलावा, 1 जनवरी से कुछ बदलाव हुए हैं. जैसे-1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदने के नियम बदल गए हैं. अब टेलीकॉम कंपनियां सिर्फ डिजिटल KYC ही करेंगी. जैसे ही आप सिम कार्ड लेने जाएंगे, तब बायोमैट्रिक यानी आपके अंगूठे के जरिए आपकी डिटेल्स को वैरिफाई करना अनिवार्य हो गया है.
वहीं, अब जिन यूपीआई अकाउंट्स से एक साल से पेमेंट्स नहीं हुए हैं यानी जो अकाउंट्स जैसे गूगल पे, Patym अकाउंट्स एक साल से एक्टिव नहीं थे, उन्हें बंद कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)