advertisement
पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने इंडियन एक्सप्रेस में मोदी सरकार (Modi Government) के दावों का फैक्ट चेक सामने रखा है और इसे नाम दिया है ‘मैं जुबैर हूं’. चिदंबरम बताते हैं कि फैक्ट चेक करना गंभीर काम है. इसके लिए निष्पक्षता की जरूरत होती है, अनुसंधान और विश्वसनीयता की जरूरत होती है. मोदी सरकार के 8 साल में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण का दावा करने वाली पुस्तिका जिक्र करते हुए लेखक एक-एक दावों की पोल खोलते हैं.
चिदंबरम बताते हैं कि 2021 में हुए साउथ एशियन लेबर नेटवर्क के सर्वे से पता चलता है कि 4320 शहरों को खुले में शौचालय से मुक्त कराने के दावों से उलट केवल 1276 शहरों में ही यह लक्ष्य पाया जा सका है. 2022 तक कुपोषण से मुक्ति के अभियान का सच यह है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 116 देशों के बीच 101 नंबर पर है. 57 फीसदी माताएं कुपोषित हैं और केवल 11.3 फीसदी बच्चों को समुचित पोषाहार मिल पा रहा है.
करन थापर (Karan Thapar) ने हिन्दुस्तान टाइम्स में लिखा है कि एक ऐसे समय में जब ज्यादातर लोग बोलने में डर रहे हैं, सबसे मुखर आवाज न्याय जगत से आ रही है. शायद संभावित नतीजों से वे इतने बेचैन हैं कि उन्हें संयम खोना पड़ रहा है. ऐसे ही तीन लोगों में दो सुप्रीम कोर्ट के जज हैं और एक हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश. जब सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ जजमेंट दिया तो जस्टिस मदन लोकुर (Justice Madan Lokur) ने कहा कि हमें तो ईश्वर ही बचा सकता है.
उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों को विशेष रूप से यह स्पष्टीकरण देने के लिए बैठना चाहिए कि तीस्ता की गिरफ्तारी वे कतई नहीं चाहते थे. छुट्टियों की वजह से अगर वे दिल्ली में ना हों तो उन्हें सुप्रीम कोर्ट के महासचिव से कहना चाहिए कि हमारा इरादा तीस्ता को गिरफ्तार करने का नहीं था.
मद्रास और दिल्ली हाई कोर्ट के प्रमुख रह चुके जस्टिस एपी शाह की टिप्पणी इन तीनों जजों में सबसे तल्ख रही. जहांगीरपुरी में मुसलमानों के घर ढहाए जाने के मामले में वे कहते हैं कि ऐसे अफसरों को जेल भेजा जाना चाहिए जिसने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की. अदालत को यथास्थिति बरकरार रखते हुए मुआवजे की पहल करनी चाहिए.
बिना किसी झिझक के वे कहते हैं कि मुझे दिख रहा है कि मुसलमानों के खिलाफ स्पष्ट मुहिम चलायी जा रही है. वे कहते हैं कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि ऊंचे पदों पर बैठे लोग खामोश हैं. उनकी टिप्पणी है कि लोकतंत्र को खत्म करने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का सहारा लिया जा रहा है.
टीएन नाइनन (TN Ninan) ने बिजनेस स्टैंडर्ड में लिखा है कि युवाओं ने विरोध त्याग कर अग्निवीर योजना (Agniveer) के तहत नौकरियों के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है. उनके पास विकल्प नहीं हैं. वास्तव में यह पूरा मामला सरकारी रोजगार में स्थायी, अनुबंधित और आकस्मिक कर्मचारियों की वर्ग व्यवस्था की ओर ध्यान दिलाता है. स्थायी वर्ग बाकी दो वर्गों की तुलना में संपन्न वर्ग है. यहां अच्छा वेतन, मुद्रास्फीति से लड़ने की व्यवस्था के साथ-साथ पेंशन की सुरक्षा है. इसकी व्यवस्था भी सरकार को करनी होती है. सरकारी नौकरियों में भी सही समय पर वेतन नहीं मिलने की समस्या गंभीर हुई है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
टीएन नाइनन बताते हैं कि बीते चार साल में अनुबंधित कर्मचारियों की संख्या 24.30 लाख हो गयी है. अग्निपथ योजना भी सशस्त्र बलों की वेतन लागत कम करने का तरीका भर है. एक तरह से यह एक रैंक-एक पेंशन के प्रभाव से निपटने का प्रयास भर लगता है. स्थायी और अनुबंधित श्रेणियों के भुगतान और लाभ में अंतर नहीं रहने देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश अब बेमानी हो गये हैं. वेतन में भारी अंतर बना हुआ है. यह खत्म होता भी नहीं दिखता.
टीसीए राघवन ने बिजनेस स्टैंडर्ड में लिखा है कि कीमतें बढ़ रही हैं और आमदनी लगातार घटती चली जा रही है. ऐसा लगता है कि 1930 के दशक वाली मंदी लौट रही है. इंडोनेशिया के बाली द्वीप में जी 20 देशों के वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की बैठक में यह चिंता प्रमुख है. आईएमएफ की सोच भी एक जैसी है. महामारी में केंद्रीय बैंकों ने राजनीतिक नेतृत्व के निर्देश पर मौद्रिक नीति को असाधारण ढंग से शिथिल किया. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई. दोनों का मिलाजुला प्रभाव मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित हुआ.
महंगे ऋण से निपटने में इससे मदद मिलेगी. भारत के खाद्यान्न निर्यात नीति पर क्या आईएमएफ को सवाल उठाना चाहिए?- यह महत्वपूर्ण सवाल है. अफ्रीकी और फश्चिम एशिया के देशों में खाद्यान्न का संकट होने जा रहा है. ऐसे में निर्यात प र प्रतिबंध से भारतीय किसानों को ही अतिरिक्त आय से वंचित होना पड़ रहा है. राघवन खासतौर से इस बात का जिक्र करते हैं कि चीन अपनी औद्योगिक क्षमता का बमुश्किल आधा इस्तेमाल कर पाएगा-ऐसी स्थिति बन रही है.
फरहद मंजू ने टेलीग्राफ में लिखा है कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने पताका लहराया है. यह ऐसा टेलीस्कोप है जो काल के लगभग शुरुआत को देख सकता है और शायद अस्तित्व के सवाल को जानने की जिज्ञासा का समाधान कर सकता है. क्या जिस दुनिया में हम हैं जिन्दगी केवल वहीं है? पहली तस्वीरें विज्ञान की जीत से कहीं बड़ी है. मानवजाति के लिए यह एक वसीयतनामे की तरह है. एक नीरस समय में यह दूरबीन मील का पत्थर है जो हमें हमारी प्रजाति के बारे में हमारे अनुमानों से बहुत दूर ले जाकर वास्तविकता का परिचय कराता है.
8 हजार प्रकाश वर्ष पूर्व के नजारे भी यह वेब टेलीस्कोप कॉस्मिक धूल के जरिए देख और दिखा सकता है. नासा के मुताबिक आने वाले समय में हम यह बताने की स्थिति में होंगे कि कब, कैसे और क्यों तारे, गैलेक्सी, विशालकाय पिंड, अंतरिक्ष व्यवस्था और दूसरी चीजें बनीं और पूरी कायनात का निर्माण हुआ.
पढ़ें ये भी: PM मोदी के 'रेवड़ी' पर बिफरा विपक्ष,बोले केजरीवाल- मुफ्त शिक्षा-इलाज रेवड़ी नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)