advertisement
पूर्वी दिल्ली के एक पुलिस थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठने और पुलिस महकमे का अपमान करने वाली राधे मां के खिलाफ एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी ने 'कानून का मजाक' बनाने के लिए राधे मां के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है.
गुलाटी ने कहा कि,‘देशभर में दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने और आपराधिक साजिश/आपराधिक षड्यंत्र/मानहानि के लिए राधे मां उत्तरदायी हैं. उनका काम दिखाता है कि वो कानून और व्यवस्था का कोई सम्मान नहीं करती हैं.’
शिकायत में कहा गया है,
खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां दिल्ली के विवेक विहार पुलिस थाने में एसएचओ की कुर्सी पर आराम से बैठी नजर आईं थी. एसएचओ और दूसरे पुलिस वाले उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े दिखे रहे थे. यही नहीं, पुलिसवाले उनकी जय-जयकार भी करते भी दिखाई दे रहे थे.
मीडिया में तस्वीरें वायरल होने के बाद पुलिसवालों पर गाज गिरी थी और विवेक विहार के एसएचओ संजय शर्मा समेत 5 पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया गया था. वहीं, इस मामले की जांच शाहदरा के डीसीपी को सौंपी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)