Home News India जेट और स्पाइसजेट का टेंशन क्यों बढ़ गया? 10 बड़ी वजह जान लीजिए
जेट और स्पाइसजेट का टेंशन क्यों बढ़ गया? 10 बड़ी वजह जान लीजिए
इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद भारत में भी पैदा हुईं चिताएं
अक्षय प्रताप सिंह
भारत
Updated:
i
इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद भारत में भी पैदा हुईं चिताएं
(फोटो: Altered by Quint Hindi)
✕
advertisement
इथियोपिया विमान क्रैश होने से भारत की दो बड़ी एयरलाइन्स कंपनियों (जेट एयरवेज और स्पाइसजेट) की नींद उड़ सकती है. इस क्रैश ने विमानन मंत्रालय की फिक्र भी बढ़ा दी है.
दरअसल इथियोपिया में क्रैश होने वाला विमान बोइंग 737 मैक्स-8 था. पांच महीने के अंदर दूसरी बार ऐसा हुआ जब कोई 737 मैक्स-8 विमान क्रैश हो गया. भारत में जेट एयरवेज और स्पाइसजेट दोनों के पास भी इसी मॉडल के कई विमान हैं.
इस हादसे के बाद चीन ने अपनी सभी एयरलाइन्स से बोइंग 737 मैक्स 8 का इस्तेमाल तुरंत बंद करने को कहा है.
आपको इस मामले से जुड़ी 10 बातें जाननी चाहिए
737 मैक्स 8 विमान अमेरिकी एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बोइंग का नया मॉडल है
साल 2017 से दुनियाभर में 350 से ज्यादा बोइंग 737 मैक्स विमानों की डिलीवरी हो चुकी है
पिछले 5 महीनों में बोइंग के दो 737 मैक्स 8 विमान क्रैश हुए हैं
रविवार को इथिओपियन एयरलाइन्स का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान उड़ान भरने के 6 मिनट बाद ही क्रैश हो गया
इथियोपिया प्लेन क्रैश में 4 भारतीयों सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई. इन लोगों में से 149 यात्री थे, जबकि बाकी 8 क्रू मेंबर थे.
इससे पहले अक्टूबर 2018 में लायन एयर का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान क्रैश हुआ था. इस हादसे में 189 लोगों की मौत हुई थी
इथियोपिया प्लेन क्रैश के बाद चीन ने सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोइंग 737 मैक्स-8 का इस्तेमाल तुरंत बंद करने को कहा है
भारत में स्पाइसजेट और जेट एयरवेज बोइंग 737 मैक्स 8 का इस्तेमाल करते हैं
स्पाइसजेट के पास 737 मैक्स-8 मॉडल के 13 विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे 5 विमान हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए इस बात को देखेगा कि भारत में बोइंग 737 मैक्स 8 के इस्तेमाल कितना सुरक्षित है. इसके लिए बोइंग और एयरलाइन्स कंपनियों (स्पाइसजेट और जेट एयरवेज) से पूछताछ हो सकती है