advertisement
नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो गया है लेकिन इसका विरोध कर रहे नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. विपक्षी दलों की दलील रही है कि नागरिकता संशोधन बिल संविधान के आदर्शों के खिलाफ है. मगर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ऐसे आरोपों को साफ खारिज कर रही है.
लोकसभा से नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो जाने के बाद आज राहुल गांधी ने ट्वीट किया है-
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जवाहर लाल नेहरू के आजादी की पहली रात वाले भाषण के अंदाज में ट्वीट कर लिखा है-
वहीं कांग्रेस के नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने भी नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया है. चिदंबरम ने लिखा-
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक का विरोध करते हुए लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल की कॉपी फाड़ दी. उन्होंने इस बिल के पास होने के बाद इसके विरोध में लिखा है कि आधी रात के साथ जब दुनिया सो रही थी. भारत ने अपने आदर्शों आजादी, समानता, बंधुत्व और न्याय के साथ दगाबाजी की है.
मैंने इसके खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी है और मैं हर भारतीय से वादा करता हूं कि ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है.
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों खासतौर पर असम में इस बिल को लेकर भारी प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार की तरह मंगलवार को भी कई संगठनों ने बंद बुलाया है. असम के अलावा त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में भी प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.
एक तरफ जहां नॉर्थ ईस्ट में डेमोग्राफी और रोजगार पर पैदा होने वाले खतरे को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कई बड़े राजनीतिक दल धर्म नरपेक्षता को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दलों का कहना है कि इस बिल में मुस्लिमों को राहत नहीं दी गई है और बाकी सभी धर्मों को शामिल किया गया है. संसद परिसर में इस बिल के विरोध में मंगलवार को भी विरोध प्रदर्शन हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)