Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राफेल पर कांग्रेस फिर पहुंची कैग के पास, कहा-फोरेंसिक ऑडिट हो

राफेल पर कांग्रेस फिर पहुंची कैग के पास, कहा-फोरेंसिक ऑडिट हो

पार्टी ने संसद में तथ्य पेश करने की मांग की 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राफेल सौदे पर कांग्रेस का हमलावर रुख बरकरार 
i
राफेल सौदे पर कांग्रेस का हमलावर रुख बरकरार 
फोटो : रॉयटर्स

advertisement

राफेल सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने गुरुवार को फिर कैग का रुख किया और इस मामले में ‘फोरेंसिक ऑडिट' की मांग की. पार्टी ने कहा कि इससे जुड़े सभी तथ्य रिकॉर्ड पर लाए जाएं ताकि संसद में जवाबदेही तय हो सके.

पार्टी नेताओं ने कैग राजीव महर्षि को ज्ञापन सौंपा जिसमें राफेल मामले का पूरा ब्योरा दिया गया है और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के उस कथित बयान का विशेष रूप से हवाला दिया गया कि ‘ऑफसेट साझेदार' के तौर पर अनिल अंबानी की कंपनी का नाम भारत सरकार ने सुझाया था.

  इस मामले में कुछ नए खुलासे हुए हैं. पहला खुलासा फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का है जिससे हमारी इस बात की पुष्टि हुई है कि प्रधानमंत्री ने अपने स्तर पर कांट्रैक्ट बदलवाया. दूसरा खुलासा यह है कि रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सौदे को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी.
आनंद शर्मा, वरिष्ठ नेता -कांग्रेस 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘हमने कहा है कि इस मामले से जुड़े हर दस्तावेज की कैग छानबीन करे. सारे रिकॉर्ड सामने आने के बाद हम संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच पर जोर देंगे'. कैग से मिलने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, आरपीएन सिंह और विवेक तन्खा शामिल थे.

संसद में राफेल सौदे पर सवाल उठाते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा फोटो : राज्यसभा टीवी

संसदीय समिति से जांच की मांग बरकरार

कैग को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा, ‘‘हमारा यह स्पष्ट रूप से मानना है कि इस पूरी साजिश, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और सांठगांठ वाले पूंजीवाद के सभी पहलुओं का खुलासा संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच से हो सकता है.

उसने कहा, ‘‘कैग के पास संवैधानिक अधिकार हैं और हर दस्तावेज की छानबीन करने को अधिकृत है, ऐसे में यह आशा की जाती है कि वह फोरेंसिक ऑडिट करेगा. पार्टी ने कहा, ‘‘हम कैग से आग्रह करते हैं कि वह सभी तथ्यों को रिकॉर्ड पर लाए ताकि संसद राफेल घोटाले में जवाबदेही तय कर सके''

पिछले 24 सितंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राफेल मामले में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के वी चौधरी से मुलाकात की थी और कहा कि यह ‘रक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला' है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सारे रिकॉर्ड की छानबीन की जाए. उन्होंने कहा था कि इस विमान इस विमान सौदे से जुड़े सारे कागजात और फाइलें जब्त की जाएं क्योंकि इनको नष्ट किए जाने की आशंका है.

दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी पिछले कई महीनों से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसॉ से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में विमानों की दर को लेकर बनी सहमति की तुलना में बहुत अधिक है. इससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया और एचएएल से ठेका लेकर रिलायंस डिफेंस को दिया गया.

ये भी पढ़ें : वायुसेना प्रमुख ने की राफेल की तारीफ, बताया फायदे का सौदा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT