Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रंप से अच्छे रिश्ते तो H1B visa और GSP बहाल कराएं मोदीः कांग्रेस

ट्रंप से अच्छे रिश्ते तो H1B visa और GSP बहाल कराएं मोदीः कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा GSP खत्म होने से नहीं मिल रहा अमेरिकी बाजार में अवसर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
i
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
( फाइल फोटो: Twitter/@narendramodi)

advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत का दौरा करने वाले हैं लेकिन इससे पहले कांग्रेस ने H1B वीजा और GSP का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर ट्रंप से अच्छे रिश्ते हैं तो पीएम मोदी को इस मौके पर H1B वीजा मामले का समाधान और भारत के वापस लिए गए जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (GSP) के दर्जे को फिर से बहाल करना चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रंप’ का पूरा इंतजाम उनकी तरफ से किया जा रहा है.

‘राष्ट्रपति ट्रंप की भारत यात्रा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है. रक्षा, आर्थिक, परमाणु ऊर्जा और कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए अहम इस यात्रा के जो भी नतीजें हों, वह दिखने चाहिए ताकि हम कह सकें कि भारत के लिहाज से यह दौरा महत्वपूर्ण रहा है.’
आनंद शर्मा, कांग्रेस नेता

'GSP खत्म होने से नहीं मिल रहा अमेरिकी बाजार में अवसर'

शर्मा ने कहा, ‘‘अमेरिका ने भारत के लिए ‘जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंसेज’ (जीएसपी) खत्म कर दिया. इससे हमारे कई उत्पादों को अमेरिका के बाजार में जो अवसर मिलता था वह खत्म हो गया. अमेरिका ने भारत को विकसित राष्ट्र घोषित कर दिया जिससे भारत उन देशों में शामिल हो गया जिनके खिलाफ अमेरिका व्यापार पर प्रतिकूल कदम उठा सकता है.’’

उन्होंने आगे कहा-

“आर्थिक क्षेत्र में सहयोग और व्यापार का वातावरण अनुकूल नहीं है. हम समझते हैं कि यह रिश्ता सिर्फ खरीददारी का नहीं हो सकता. राष्ट्र की संप्रभुता, आत्म सम्मान और राष्ट्रहित को ध्यान में रखा जाए. गंभीरता और गहराई होनी चाहिए. यह दौरा सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने तक सीमित नहीं होना चाहिए.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'H1B मुद्दे का समाधान होना चाहिए'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अहमदाबाद में 50 से 70 लाख लोग उनके स्वागत के लिए होंगे. इस पर शर्मा ने कहा, जब मोदी और ट्रंप में इतने अच्छे रिश्ते हैं तो कुछ मुद्दों का समाधान होना चाहिए. H1B वीजा के मुद्दे को हल किया जाना चाहिए. अमेरिका में हमारे जो पेशवेर लोग काम करते हैं उनके सामाजिक सुरक्षा अंशदान को वापस किया जाए और जीएसपी को बहाल कराया जाए.

‘नागरिक अभिनंदन समिति’ कब बनी?

‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘सरकार की तरफ यह दावा किया गया कि जो इंतजाम हो रहा है वह एक ‘नागरिक अभिनंदन समिति’ की तरफ से हो रहा है. यह समिति कौन है? यह कब बनी? इसका रजिस्ट्रेशन कब हुआ और इसके पास इतना पैसा कहां से आया?’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि सरकार का पैसा लग रहा है. हमें इस पर आपत्ति नहीं है. लेकिन सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए कि पूरा प्रबंध उसकी तरफ से हो रहा है.’’

इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Feb 2020,05:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT